28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: रेलवे की कालाबाजारी पर सरकार की सख्ती, इस जरूरी काम के बिना नहीं मिलेगी तत्काल टिकट

E-Aadhaar Verification: इंडियन रेलवे के नए नियम के अनुसार अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए E-आधार प्रमाणीकरण (E-Aadhaar Verification) अनिवार्य किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Jun 05, 2025

Indian Railway New Rule

इंडियन रेलवे के नियमों में बदलाव (ANI)

Indian Railway New Rule for Tatkal Ticket: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में कालाबाजारी और धांधली रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए E-आधार प्रमाणीकरण (E-Aadhaar Verification) अनिवार्य किया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि केवल वास्तविक यात्री ही तत्काल टिकट प्राप्त कर सकें, जिससे दलालों और अनधिकृत बुकिंग पर रोक लगे।

क्या है नया नियम?

रेलवे के इस नए नियम के तहत, तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को अपने आधार नंबर के साथ E-आधार वेरिफिकेशन करना होगा। इससे टिकट बुकिंग प्रक्रिया पारदर्शी होगी और फर्जी बुकिंग पर अंकुश लगेगा। रेल मंत्री ने बताया कि इस व्यवस्था से जरूरतमंद यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी।

कालाबाजारी का खेल होगा खत्म

तत्काल टिकट बुकिंग में धांधली लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। कुछ ही सेकंड में टिकटों की बिक्री पूरी हो जाती है, जिसके पीछे दलालों और बॉट्स का इस्तेमाल होता है। रेलवे ने हाल ही में ऐसे जालसाजों का खुलासा किया, जो पेमेंट गेटवे को क्रैश कर टिकटों की कालाबाजारी करते थे। इस नए कदम से ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाने की उम्मीद है।

कब से लागू होगा नियम?

रेल मंत्रालय ने अभी E-आधार वेरिफिकेशन की शुरुआत की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसे लागू करने की योजना है। इस कदम को रेलवे की ओर से डिजिटल और पारदर्शी सिस्टम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

रेलवे की अन्य पहल

रेल मंत्रालय ने हाल ही में भीड़ प्रबंधन के लिए 60 बड़े स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें केवल कन्फर्म टिकट धारकों को ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश की अनुमति होगी। इसके अलावा, सामान्य डिब्बों के लिए भी टिकटों की संख्या निर्धारित की जाएगी।

यह भी पढ़ें - IRCTC की वेबसाइट हर बार फेल! तत्काल टिकट बुकिंग में 73% को एक मिनट में ही वेटिंग, सिस्टम पर उठे सवाल