9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Vehicle Policy: पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में भेजिए और घर ले आइए नई कार, जानिए नियम

New Vehicle Policy in India: वाणिज्यिक वाहन भारतीय त्यौहारों पर पुराने वाहनों को हटाने पर नए वाहनों की खरीद पर डिस्काउंट देने पर सहमत हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
New car by scrapping old car get big Discount

New car by scrapping old car get big Discount

New Vehicle Policy in India: वाणिज्यिक वाहन भारतीय त्यौहारों पर पुराने वाहनों को हटाने पर नए वाहनों की खरीद पर डिस्काउंट देने पर सहमत हुए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत मंडपम में इस बात की घोषणा की। यह निर्णय मंत्री की अध्यक्षता में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (SIAM) के CEO के साथ एक बैठक में लिया गया। इसमें ऑटो सेक्टर के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई।

नितिन गडकरी ने दी जानकारी


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक्स नितिन गडकरी ने कहा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सिफारिश के जवाब में कई वाणिज्यिक और यात्री वाहन निर्माता वैध प्रमाण पत्र के साथ पुराने वाहनों के स्क्रैपिंग के खिलाफ नए वाहनों की खरीद पर छूट देने पर सहमत हुए हैं। यह पहल हमारे सर्कुलर इकोनॉमी प्रयासों को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाएगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारी सड़कों पर स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक कुशल वाहन चलेंगे।'

पुरानी गाड़ियां कबाड़ में जाएंगी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने बयान में कहा गया है कि यह छूट पुराने वाहनों को कबाड़ में तब्दील करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इससे सड़कों पर सुरक्षित, स्वच्छ और अधिक दक्ष वाहनों का चलना सुनिश्चित होगा।