New Year 2023 : नए साल का जश्न मना रही भीड़ हुई बेकाबू, बेंगलुरू पुलिस ने किया लाठीचार्ज
कर्नाटक में बंगलुरू पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान बेकाबू हुई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। बंगलुरू के कई इलाकों में सड़कों पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने उनको बड़ी मुश्किल से तितर-बितर करके व्यवस्था बहाल की। इस दौरान पुलिस ने कानून-व्यवस्था के उल्लंघन करने और हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए चौकसी बढ़ा दी थी। देशभर के पुलिस विभागों ने यातायात प्रतिबंध और परामर्श जारी किए थे। कर्नाटक सरकार ने तो सप्ताह भर पहले एक आदेश जारी कर यह अनिवार्य कर दिया था कि, नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के दिन पर किसी भी तरह का जश्न मनाने के लिए आयोजित सभी कार्यक्रम रात एक बजे तक समाप्त हो जाने चाहिए।