22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छापेमारी के बीच New York Times की रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया की फोटो पर विवाद, अखबार ने आरोपों से किया इनकार

New York Times Report: दिल्ली के स्कूल मॉडल पर NYT की रिपोर्ट के कारण आम आदमी पार्टी और बीजेपी की जुबानी जंग शुरू हो गई। अब अमेरिकी अखबार ने अपनी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उसे निष्पक्ष करार दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Aug 20, 2022

New York Times  issued a strong response on Its Manish Sisodia Report

New York Times issued a strong response on Its Manish Sisodia Report

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया शराब नीति को लेकर सीबीआई के रडार पर हैं। उनके आवास पर जांच एजेंसी ने छापेमारी की। इस बीच अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने दिल्ली के एजुकेशन सिस्टम पर प्रकाशित अपनी रिपोर्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने स्पष्ट किया है कि उसके द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट किसी भी तरह के राजनीतिक प्रभाव से मुक्त है और निष्पक्ष है। इसके लिए कोई पाएमेन्ट नहीं हुई है।


न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारतीय मीडिया से बातचीत में बताया कि "दिल्ली के एजुकेशन सिस्टम में सुधार के प्रयासों को लेकर हमारी रिपोर्ट निष्पक्ष, ग्राउंड रिपोर्टिंग पर आधारित है। एजुकेशन एक ऐसा मुद्दा है जिसे द न्यूयॉर्क टाइम्स कई वर्षों से कवर कर रहा है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की पत्रकारिता हमेशा स्वतंत्र है और राजनीतिक या विज्ञापनदाता कर प्रभाव से मुक्त है।"


दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविन्द ने शुक्रवार को NYT की एक रिपोर्ट को ट्वीट किया था जिसमें दिल्ली एजुकेशन सिस्टम को सराहा गया था। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने ये रिपोर्ट फ्रन्ट पेज पर प्रकाशित की थी जिसमें आम आदमी पार्टी सरकार के एजुकेशन मॉडल को सराहा था। इसका टाइटल 'आवर चिल्ड्रन आर वर्थ ईट' था। इस रिपोर्ट को दिल्ली बेस्ड पत्रकार करण दीप सिंह ने लिखा है।

इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि कैसे आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में दिल्ली के एजुकेशन सिस्टम में सुधार आया है। जर्जत इमारतों, कुप्रबंधन और खराब लंच का कभी रिकॉर्ड रखने वाले इन स्कूलों में हालात बदल गए हैं। इसके साथ ही स्कूलों के रिजल्ट में आए सुधार भी उल्लेख किया गया है।

यह भी पढ़े- मनीष सिसोदिया के घर CBI के बाद अब ED दे सकती है दस्तक, मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच संभव


इस रिपोर्ट के सामने आते ही बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई और इसे झूठ और पेड न्यूज करार दिया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने पऐसे देकर ये रिपोर्ट प्रकाशित करवाई है। इसके साथ ही NYT में जिस स्कूल की फोटो छपी थी उसको लेकर कहा कि ये वास्तव में मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल की है। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के आरोपों से इनकार कर दिया है।