27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Explainer: जानिए क्या है न्यूज क्लिक टेरर मामला, ED ने इस अमरीकी करोड़पति को क्यों भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने न्यूजक्लिक आतंकी मामले में अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम को समन जारी किया है।

2 min read
Google source verification
ed_summons_american_millionaire_neville_singham0.jpg

न्यूज क्लिक टेरर मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाही करते हुए अमरीकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम को समन जारी किया है। नेविल रॉय सिंघम का नाम सबसे पहले द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में सामने आया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अमरीकी करोड़पति दुनिया भर में चीनी प्रचार फैलाने में शामिल थे। अमरीकी व्यवसायी और आईटी कंसल्टिंग फर्म थॉटवर्क्स के पूर्व अध्यक्ष नेविल रॉय सिंघम भारतीय वेबसाइट न्यूजक्लिक सहित चीनी स्टेट मीडिया में प्रचार करने के लिए जांच के दायरे में आ गए हैं।


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बनाया आरोपी

संघीय एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के जरिए चीन में सिंघम को समन भेजा है। न्यूज क्लिक आतंकी मामले में आरोपी सिंघम ने पहले ही इन आरोपों को खारिज कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें उस मामले में आरोपी बनाया है, जिसमें न्यूज़क्लिक के संपादक और एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था। पिछले महीने भी पत्रकारों और कार्यकर्ताओं समेत करीब 100 लोगों पर छापे मारे गए थे।

न्यूज क्लिक मामले में ED का बड़ा एक्शन

कानून प्रवर्तन अधिकारी पोर्टल के खिलाफ आरोपों की जांच कर रहे हैं। उस पर चीन से अवैध धन प्राप्त करने और चीनी प्रचार का आरोप लगाया गया है। पोर्टल से जुड़े कई कर्मचारी और सलाहकार भी जांच के दायरे में हैं। इससे पहले 2 नवंबर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने न्यूज क्लिक के संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को 30 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

यह भी पढ़ें- तेलंगाना चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, एक महीने में चार दिग्गज नेताओं ने छोड़ी पार्टी

न्यूज क्लिक पर चीनी फंडिग का आरोप

पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद विरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया था। आरोप लगाया गया था कि समाचार पोर्टल न्यूज क्लिक को चीन समर्थक प्रचार के लिए भारी धन प्राप्त हुआ था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने समाचार वेब पोर्टल न्यूज क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ अपनी एफआईआर में कहा कि पीपुल्स डिस्पैच पोर्टल, जिसका स्वामित्व और रखरखाव पीपीके न्यूज क्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के पास है। लिमिटेड का इस्तेमाल साजिश के हिस्से के रूप में अवैध रूप से भेजे गए विदेशी फंड के करोड़ों रुपये के बदले में पेड न्यूज के माध्यम से जानबूझकर झूठी बातें फैलाने के लिए किया गया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के पुंछ में मंदिर के पास ब्लास्ट, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम