13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निक्की हत्याकांड: पुलिस का बड़ा खुलासा- शव को ठिकाने लगाने का ये था प्लान, कर देगा हैरान

दिल्ली में हुए निक्की हत्याकांड के आरोपी साहिल ने पुलिस पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने पुलिस को अपना प्लान बताया है कि वह किस प्रकार से निक्की के शव को ठिकाने लगाने जा रहा था। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसके 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।

2 min read
Google source verification
nikki murder case

nikki murder case

देश की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसा एक और मामला सामने आया है। 22 वर्षीय निक्की यादव की बेहरमी से हत्या कर दी गई है। निक्की की जान लेना वाला उसका बॉयफ्रेंड ही है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी तरफ से कई बड़े खुलासे किए गए हैं। आरोपी साहिल गहलोत ने पुलिस पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुले किए। आरोपी ने अपने प्लान का खुलासा करते हुए बताया है कि वह कैसे निक्की की लाश को ठिकाने लगाने वाला था। यह घटना दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके की है। आरोपी बॉयफ्रेंड ने लिव इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं घंटना को अंजाम अगले दिन दूसरी लड़की के साथ शादी करने जा रहा था।


पहले पुलिस कयास लगा रही थी कि साहिल भी निक्की के शव के टुकड़े करके उन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंकता। जैसे आफताब ने श्रद्धा के साथ किया था। लेकिन अब शव को ठिकाने लगाने का खुला हो गया है। पूछताछ के दौरान साहिल ने बताया कि उसने एक प्लान बनाया था कि पहले शादी करेगा इसके बाद वह निक्की का शव ढाबे में रखे फ्रिज से निकालकर एक सुटकेस में रखकर किसी दूसरे राज्य में छोड़ने जाएगा।


साहिल अपने मंसूबों को अंजाम तक पहुंचाता इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इससे पहले वह निक्की की पहचान छिपाने के लिए भी कुछ करता। लेकिन ऐसा हो न सका। पुलिस ने समय रहते शव को ठिकाने लगाने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें- निक्की मर्डर केसः पांच दिनों की रिमांड में भेजा गया आरोपी साहिल, पुलिस ने जब्त की कार


निक्की यादव हत्याकांड में आरोपी साहिल को दिल्ली पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपी साहिल को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को द्वारिका कोर्ट की चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनिवाल की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी साहिल ने पुलिस को बताया कि निक्की की हत्या करने के बाद उसे इस बात का कोई पछतावा नहीं था। बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद उसने दोबारा शव को देखा तक नहीं।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग