26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटलजी को श्रद्धांजली देने समाधि स्थल जाएंगे नीतीश कुमार, भाजपा के कार्यक्रम में पहुंचे NDA नेता

Atal Bihari Vajpayee death anniversary: बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए के पूर्व सहयोगी नीतीश कुमार के सदैव अटल पहुंचने की खबर है। बता दें कि नीतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी के कैबिनेट में रेल सहित कई अहम मंत्रालय संभाल चुके है।

2 min read
Google source verification
 Nitish Kumar will go to the tomb to pay tribute to Atalji

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पांचवीं पुण्यतिथि हैं। इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए भाजपा के साथ ही NDA के तमाम नेता उनके समाधि स्थल पर पहुंच रहे हैं। लेकिन इन सबके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी उनके समाधि स्थल पहुंचने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार आज दिल्ली दौरे पर है। इस दौरान वह अटल जी को श्रद्धांजली देने उनके समाधि स्थल पर जाएंगे। बता दें कि नीतीश कुमार अटलजी की सरकार में रेलवे सहित कई अहम मंत्रालय संभाल चुके हैं

अटलजी की याद में भाजपा ने रखा है कार्यक्रम

भाजपा के संस्थापकों में से एक अटलजी की याद में बीजेपी ने कार्यक्रम रखा है। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया जाएगा। इस मौके बीजेपी तरफ से पहली बार पुण्यतिथि कार्यक्रम में एनडीए के घटक दलों को न्योता दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम बड़े बीजेपी नेता वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।

अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवी पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके समाधि सदैव अटल पर पहुंचकर फूल चढ़ाए और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।


नीतीश कुमार के पहुंचने की खबर

इन सभी नेताओं के कार्यक्रम में पहुंचने के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए के पूर्व सहयोगी नीतीश कुमार के भी सदैव अटल पहुंचने की खबर है। बता दें कि नीतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी के कैबिनेट में रेल सहित कई अहम मंत्रालय संभाल चुके है। वह पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोग से ही बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से वह अब तक बिहार के मुख्यमंत्री है। 2014 में वह कुछ दिनों के लिए जरुर अपने पद से हटे थे। इसके अलावा ये भी माना जा रहा है कि वह इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होकर NDA के साथ पिछले दरवाजे से अपनी बातचीत जारी रखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: “मैं केंद्र का हिस्सा नहीं इसलिए मेरे खिलाफ समन”, नोटिस वापस ले ED वरना… हेमंत सोरेन