2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘संसद में कोई भी सदस्य बिल्ला लगाकर नहीं आ सकता है’, लोकसभा अध्यक्ष Om Birla ने किस नियम की आज लोकसभा में की व्याख्या?

Parliament Winter Session: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को गुरुवार को सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी सदस्य बिल्ले लगाकर सदन में न आए। उन्होंने कहा कि नियम 349 के अनुसार किसी सदस्य को सदन में बिल्ले लगाकर नहीं आना चाहिए।

2 min read
Google source verification
om birla

om birla

Om Birla: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को गुरुवार को सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी सदस्य बिल्ले लगाकर सदन में न आए। उन्होंने कहा कि नियम 349 के अनुसार किसी सदस्य को सदन में बिल्ले लगाकर नहीं आना चाहिए। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के अलावा कोई भी सदस्य अन्य बिल्ला या बैच लगाकर सदन में नहीं आ सकता है। नियमों का पालन करना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है ताकि संसद की मर्यादा और कार्यप्रणाली सुरक्षित रह सके।

‘सभी को बिल्ले लगाने से करेंगे मना’

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा करना वाला चाहे सत्ता पक्ष का हो या फिर विपक्ष का, वह सभी को बिल्ले लगाने से मना करेंगे। साथ ही ओम बिरला ने अपील की कि कोई भी सदस्य राष्ट्रीय ध्वज के अलावा सदन में कोई भी बिल्ला लगाकर नहीं आए। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि लोकसभा स्पीकर की अपील उस समय आई जिस समय विपक्षी सांसदों ने काली जैकेट पहनकर संसद में अडानी मामले में विरोध प्रदर्शन किया। जैकेट के पीछे ‘मोदी अडानी एक हैं, अडाणी सेफ हैं’ लिखा हुआ था। काली जैकेट पहनकर विपक्षी सांसद संसद पहुंचे और ‘गली-गली में शोर है, मोदी-अडामी चोर हैं’ के नारे लगाए। विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए। ‘स्कूल देखो-अडाणी, सड़कें देखो-अडाणी, ऊपर देखो-अडाणी, नीचे देखो- अडाणी’ के विपक्षी सांसदों ने नारे लगाए। 

नियम 349 का दिया हवाला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को नियम 349 का हवाला दिया। अध्यक्ष ने कहा कि मैं आप सभी से संसद की मर्यादा, गरिमा और प्रक्रियाओं का पालन करने की अपील करता हूं। लोकसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली के नियम 349 के तहत कोई भी सदस्य सभा में लैपन पिन या बिल्ला ( राष्ट्रीय ध्वज के सिवाय) लगाकर नहीं आएंगे और प्रदर्शित नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें-Maharashtra CM Oath Ceremony: ‘ मैं देवेंद्र फडणवीस…, Devendra Fadnavis ने CM पद की ली शपथ, शिंदे और अजित बने डिप्टी सीएम