
Good News Special Train
Northeast Frontier Railway : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) का लक्ष्य पूरे क्षेत्र में सभी मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग को खत्म करना है और सड़क यात्रियों के बीच सावधानी और जागरूकता फैलाने के लिए कई उपाय किए गए हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि एनएफआर ने चरणबद्ध तरीके से मानवयुक्त समपार फाटकों को हटाने का काम शुरू कर दिया है और काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बतायाकि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 31 दिसंबर तक कुल 13 मानवयुक्त समपार फाटकों को समाप्त कर दिया गया। रेलवे के इस कदम से अब ट्रेनें लेट नहीं और किसी प्रकार दुर्घटना की भी संभावना नहीं होगी। यात्री भी समय पर पहुंच सकेंगे।
पांच रोड ओवर ब्रिज और आठ डायवर्जन
एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि पांच रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया गया और लेवल क्रॉसिंग गेट के बदले विभिन्न मार्गों के माध्यम से आठ डायवर्जन प्रदान किए गए। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि असम में नागांव में चार और जोरहाट, सोनितपुर, लखीमपुर, नलबाड़ी, चिरांग और मोरीगांव जिलों में एक-एक लेवल क्रॉसिंग गेट को हटा दिया गया।
बंगाल से बिहार तक हटाए गए फाटक
अधिकारी के अनुसार इसके अलावा पश्चिम बंगाल में, मालदा जिले में दो समपार फाटकों को समाप्त कर दिया गया। इसके अलावा, बिहार में इस अवधि के दौरान कटिहार जिले में एक समपार फाटक को समाप्त कर दिया गया।
सुरक्षा को मजबूत कर रहा लेवल क्रॉसिंग गेट
सब्यसाची डे ने बताया कि एनएफआर रेलवे गेट को आने वाली ट्रेन के लिए बंद रखने पर अनिवार्य सावधानियों का संकेत देने वाली वैधानिक चेतावनी वाले साइनेज बोर्ड और सावधानी के कार्यान्वयन के द्वारा लेवल क्रॉसिंग गेट पर सुरक्षा को मजबूत कर रहा है। इसके अलावा, ज़ोन सड़क यात्रियों को उनकी सुरक्षा के लिए समपार फाटकों पर नियमों और विनियमों के पालन के महत्व के बारे में सचेत करने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहा है।
Published on:
11 Jan 2024 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
