
सरकार ने देश में बढ़ते ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड को देखते हुए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से कमर्शियल प्रमोशनल कॉलों के 10 डिजिट के नंबर की जगह 6 डिजिट के सीरीज वाले नंबर लॉन्च करने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर वित्तीय मामलों के सचिव विवेक जोशी ने 12 संगठनों के स्टेकहोल्डर्स के साथ एक बैठक की।
इसमें बताया कि टेलीकॉम विभाग ने फाइनेंशियल फ्रॉड के मामलों से जुड़े 1.4 लाख मोबाइल नंबर ब्लॉक किए हैं। बैठक में फाइनेंशियल सेक्टर में साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल पेमेंट फ्रॉड के बढ़ते ट्रेंड और उससे निपटने की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में बताया कि दूरसंचार विभाग ने अस्त्र के नाम से एआइ/एमएल बेस्ड इंजन तैयार किया है।
यह फेक और फर्जी दस्तावेजों से हासिल किए गए मोबाइल कनेक्शन का पता लगा सकेगा। ऐसे नंबरों को ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वित्तीय संस्थानों से इसे लेकर जागरुकता अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है। दूरसंचार विभाग ने बल्क में फर्जी एसएमएस भेजने वाले नंबरों को भी ब्लॉक किया है।
धन वापसी के लिए एसओपी बनाएं
बैठक में बैकों को वित्तीय धोखाधड़ी से पीडि़त लोगों को धन वापसी के लिए एसओपी बनाने के लिए भी निर्देश दिए। बैठक में कहा कि एक खाते से दूसरे खाते में पैसा जाता है और धोखाधड़ी साबित हो जाती है तो उसे वापस करने के लिए वर्तमान में कोई एसओपी नहीं है। एसओपी बनाए जाने से लोगों को राहत मिलेगी।
Updated on:
10 Feb 2024 06:08 am
Published on:
10 Feb 2024 06:01 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
