10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में बीमा पॉलिसी रखना अनिर्वाय, जानिए इससे क्या फायदा होगा

E-Insurance Account : ई-इंश्योरेंस अकाउंट से आपकी तमाम बीमा पॉलिसियां जैसे लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और वाहन का मोटर इंश्योरेंस, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आदि मैनेज होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
e-insurance_account55.jpg

E-Insurance Account : जल्द ही आपके पास एक ऐसा ई-इंश्योरेंस अकाउंट होगा, जिससे आपकी तमाम बीमा पॉलिसियां जैसे लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और वाहन का मोटर इंश्योरेंस, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आदि मैनेज होंगी। यह सिक्योर ऑनलाइन अकाउंट होगा। इसमें सभी इंश्योरेंस पॉलिसी इलेक्ट्रॉनिक रूप में रहेगी। बीमा नियामक इरडा ने हाल ही में प्रोटेक्शन ऑफ पॉलिसीहोल्डर इंटरेस्ट रेगुलेशन 2024 पेश किया है। इसमें 01 अप्रेल, 2024 से सभी बीमा पॉलिसियों को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में बदलने को अनिवार्य किया गया है।

यह होगा फायदा

इससे किसी तरह के कागजी दस्तावेज को संभालने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। पॉलिसी होल्डर को फिजिकल फॉर्मेट में डॉक्यूमेंट खोने, फटने का डर रहता है, लेकिन अब यह जोखिम नही होगा। अपने ई-इंश्योरेंस अकाउंट में एक बार विवरण अपडेट करने पर सभी लिंक की गई पॉलिसियों में यह रिफ्लेक्ट होगा। इससे पॉलिसीहोल्डर्स अपनी पॉलिसी विवरण और रिन्यूअल डेट्स को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे। इससे किसी भी तरह के बीमा स्कैम से बचा जा सकेगा।