scriptNuh Violence: नूंह में स्कूल-कॉलेज बैंक दुकानें सब बंद, बॉर्डर सील, भारी फोर्स तैनात | Nuh Violence: VHP's Jalabhishek Yatra in Nuh today, school-college bank shops all closed, border sealed, heavy force deployed | Patrika News
राष्ट्रीय

Nuh Violence: नूंह में स्कूल-कॉलेज बैंक दुकानें सब बंद, बॉर्डर सील, भारी फोर्स तैनात

Nuh Brajmandal Yatra Updates: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आज ब्रजमंडल यात्रा निकालने के एलान के बाद प्रशासन हाई अलर्ट है। हरियाणा सरकार ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Aug 28, 2023 / 11:33 am

Shaitan Prajapat

नूंह में भारी फोर्स तैनात

नूंह में भारी फोर्स तैनात

Nuh Shobha Yatra : हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आज ब्रजमंडल यात्रा निकालने के एलान के बाद प्रशासन हाई अलर्ट है। हरियाणा सरकार ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है। जिले की सीमाओं को सील कर गहन चेकिंग के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। VHP की जलाभिषेक यात्रा के कारण आज स्कूल-कॉलेज, बैंक, दुकानें, सब बंद रहेंगे। कल यानी रविवार से बॉर्डर को सील का दिया है। इसके साथ ही भारी फोर्स तैनात की गई है। प्रशासन ने नूंह और इससे सटे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नूंह और पलवल में धारा-144 लागू है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


अपने घर के पास मंदिर में करें जलाभिषेक : सीएम खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से अपील की है कि सावन के अंतिम सोमवार को अपने घर के पास ही भगवान भोले के मंदिर में जलाभिषेक करें। उन्होंने ने लोगों से आग्रह किया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में सभी की जिम्मेदारी जरूरत है। कोई भी व्यक्ति ऐसा न करे, जिससे कानून व्यवस्था में बाधा आए और लोग परेशान हों।

पुलिस की 10, अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात

पिछली बार नूंह में हुई हिंसा के बाद इस बार प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। पुलिस की 10 और अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां पहले से ही तैनात कर दी गई है। दो हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी यहां लगाया गया है। सभी नाकों पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) तथा पुलिस की महिला टुकड़ी तैनात रहेगी। जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही जिले में प्रवेश करने दिया जाएगा।

प्रशासन ने नहीं दी जलाभिषेक यात्रा को अनुमति

आपको बता दें कि प्रशासन की तरह से जलाभिषेक यात्रा को अनुमति नहीं दी गई है। इस पर विहिप का कहना है कि धार्मिक यात्रा के लिए किसी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं है। नहीं ही उसने प्रशासन से इसकी मांग की है। इसके साथ ही विहिप ने कहा कि प्रशासन अपने स्तर पर अपनी पूरी तैयारी रखे।

यह भी पढ़ें

Internet Suspended in Nuh: बृजमंडल यात्रा के ऐलान पर एक्शन, नूंह में एक फिर इंटरनेट-SMS पर रोक





Hindi News / National News / Nuh Violence: नूंह में स्कूल-कॉलेज बैंक दुकानें सब बंद, बॉर्डर सील, भारी फोर्स तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो