हादसे के तीसरे दिन यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू
बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद रविवार को ट्रायल रन खत्म हो गया। अप और डाउन दोनों लाइनों पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है। सोमवार सुबह नौ बजे तक दो एक्सप्रेस चल चुकी है। पहले सलीमा एक्सप्रेस प्रभावित रेल लाइस से गुजरी और बाद में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस। रविवार रात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में मालगाड़ी का परीक्षण किया गया था।
देर रात पहली ट्रेन को किया रवाना
ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के 51 घंटे बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत कर सेवाएं फिर से शुरू हो गईं हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को एक मालगाड़ी के चालक दल का अभिवादन किया और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रार्थना की। रविवार देर रात करीब 10.40 बजे पहली ट्रेन रवाना कर दी गई। वहां मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मालगाड़ी को रवाना किया। यह मालगाड़ी विशाखपटनम बंदरगाह से होते हुए राउरकेला इस्पात संयंत्र जाएगी।
अब तक 275 लोगों की मौत
आपको बता दें कि बालासोर जिले में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास हफ्ते शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस की ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी इस हादसे की चपेट में आ गई। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना का कहना है कि इस हादसे में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल हो गए।