scriptINDIA गठबंधन का नेतृत्व करने की ममता बनर्जी की इच्छा पर Omar Abdullah ने दिया बड़ा बयान, कहा- नेतृत्व का सवाल… | Omar Abdullah made a big statement on Mamta Banerjee's desire to lead the INDIA alliance, said- question of leadership... | Patrika News
राष्ट्रीय

INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने की ममता बनर्जी की इच्छा पर Omar Abdullah ने दिया बड़ा बयान, कहा- नेतृत्व का सवाल…

India Alliance: उमर अब्दुल्ला ने कहा लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की कोई मीटिंग नहीं हुई है, इसलिए नेतृत्व परिवर्तन का सवाल कहां उठता है? बैठक होने दिजिए।

जम्मूDec 09, 2024 / 07:17 pm

Ashib Khan

Omar Abdullah

Omar Abdullah

Omar Abdullah: हरियाणा में कांग्रेस और महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की हार के बाद INDIA ब्लॉक में खलबली मची हुई है। इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े हो रहे है। इसी बीच टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जाहिर की है। ममता बनर्जी ने कहा था कि जरुरत पड़ने पर वह बंगाल से ही गठबंधन की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। ममता बनर्जी की इच्छा के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं की इस पर प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। इसी बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

क्या बोले उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की इंडिया गठबंधन के नेतृत्व करने की इच्छा पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की कोई मीटिंग नहीं हुई है, इसलिए नेतृत्व परिवर्तन का सवाल कहां उठता है? बैठक होने दिजिए। ममता बनर्जी चाहें तो नेतृत्व का दावा करें, वहां उस पर बहस होगी। 

कई दल खुश नहीं है- कीर्ति आजाद

टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा इंडिया ब्लॉक के कई घटक दल ऐसे हैं जो खुश नहीं हैं और वे चाहते हैं कि ममता बनर्जी इसका नेतृत्व करें। शरद पवार ने भी यही बात कही है और अगर आप कांग्रेस का बीजेपी से वन-टू-वन स्ट्राइक रेट देखें तो यह सिर्फ़ 10% है लेकिन अगर आप टीएमसी को देखें तो हम 70% के स्ट्राइक रेट के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं अडानी मुद्दे पर विपक्षी पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने पर कहा कि वरिष्ठ पार्टी होने के नाते कांग्रेस को सबको साथ लेकर चलना होगा और अगर वे सबको साथ लेकर नहीं चलते हैं तो स्वाभाविक है कि दिक्कतें आएंगी। जब कांग्रेस भारतीय गठबंधन को वह नहीं दे पा रही है जिसकी विपक्ष को जरूरत है तो ऐसी स्थिति में सक्षम व्यक्ति ममता बनर्जी हैं।

Hindi News / National News / INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने की ममता बनर्जी की इच्छा पर Omar Abdullah ने दिया बड़ा बयान, कहा- नेतृत्व का सवाल…

ट्रेंडिंग वीडियो