28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pahalgam Terror Attack: पी. चिदंबरम पर भड़की बीजेपी, कहा- कांग्रेस के DNA में खामी, भारतीय सेना से ज्यादा ISI पर भरोसा

Pahalgam Terror Attack: बीजेपी ने पी चिदंबरम के उस बयान पर हमला बोला है। जिसमें उन्होंने कहा था कि क्या पता आतंकी देश के भीतर ही तैयार किए गए होम ग्रोन आतंकी हों। आपने क्यों यह मान लिया वो पाकिस्तान से आए थे। इसका कोई सबूत नहीं है।

2 min read
Google source verification

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने मनरेगा का नाम बदलने पर जताई आपत्ति। (फोटो : एएनआई)

Pahalgam Terror Attack: पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए बयान पर बीजेपी (BJP) ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने पूर्व गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भारतीय सेना (Indian Army) पर कम भरोसा है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI पर ज्यादा भरोसा है।

चिदंबरम पाकिस्तान का बचाव क्यों कर रहे?

शोभा ने कहा कि चिदंबरम लगातार पाकिस्तान का बचाव क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर बार सेना और सुरक्षा एजेंसी पर सवाल क्यों उठाती है। दुनिया के सबसे बड़े आतंकवाद निर्यातक देश पर सवाल क्यों नहीं उठाती है?

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने का लंबा इतिहास रहा है। यह पहली बार नहीं है कि जब कांग्रेस ने आतंकी कृत्यों को कम करके आंका है। उन्होंने पूछा कि चिदंबरम अपने बयान से देश व दुनिया को क्या मैसेज देना चाहते हैं। क्या उन्हें अपने बहादुर भारतीय सेना पर भरोसा है या फिर ISI पर। क्या उनके लिए राजनीतिक नफरत ज्यादा अहम है या फिर राष्ट्रीय हित।

कांग्रेस के DNA में कुछ गंभीर खामिया

केंद्रीय मंत्री करंदलाजे ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस के DNA में कुछ गंभीर खामियां हैं। जो हमेशा भारत पर शक जताती है। हमारे लोगों पर हमला करने वालों के प्रति हमेशा नरम रुख अपनाती है। दरअसल, कुछ दिनों पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने मीडिया चैनल क्विंट से बातचीत करते हुए कहा था कि सरकार यह बताने को तैयार नहीं है कि अब तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने क्या किया।

पी चिदंबरम ने सरकार से पूछा कि क्या सुरक्षा एजेंसियों ने आंतकियों की पहचान कर ली है। वे कहां से आएं थे। क्या पता वो देश के भीतर ही तैयार किए गए होम ग्रोन आतंकी हों। आपने क्यों यह मान लिया वो पाकिस्तान से आए थे। इसका कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारत-पाकिस्तान सैन्य झड़प के दौरान हुए नुकसान की जानकारी भी नहीं दी है।

चिदंबरम ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ रोका गया है। यह खत्म नहीं किया गया है। अगर ऐसा है तो सरकार ने उसके बाद क्या कदम उठाए हैं? क्या मोदी सरकार ने पहलगाम जैसा दूसरा हमला रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया है? चिदंबरम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के आरोपी कहां हैं? अब तक क्यों नहीं पकड़े गए हैं?