20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना के ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर के संचालन पर लगी रोक, दो दिन पहले हादसे में गई थी एक जवान की जान

ALH Dhruv Choppers: भारतीय सेना के ALH Dhruv हेलीकॉप्टर के संचालन पर रोक लगा दी गई है। रक्षा मंत्रालय ने इस आशय का आदेश जारी किया है। दो दिन पहले ही जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का ALH Dhruv हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। जिसमें एक जवान की मौत हुई थी।  

less than 1 minute read
Google source verification
alh_dhurv.jpg

ALH Dhruv Choppers

ALH Dhruv Choppers: दो दिन पहले हादसे में एक जवान की मौत के बाद भारतीय सेना के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ALH Dhruv के संचालन पर रोक लगा दी गई है। भारतीय रक्षा मंत्रालय की ओर से इस आशय का आदेश दिया गया है। आदेश के अनुसार सैन्य बलों ने एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव के ऑपरेशंस को एक महीने के लिए रोक दिया है। बता दें कि दो दिन पहले ही 4 मई को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें एक जवान की जान चली गई थी। इसे देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर का यह हादसा किश्तवाड़ जिले के दूरदराज इलाके मड़वा के मचना जंगलों में हुआ था।



एक महीने के लिए ALH Dhruv के संचालन पर रोक


बताया गया कि यहादसे के समय हेलीकॉप्टर में 2-3 लोग बैठे थे। इसमें घायल एक जवान की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। हादसे के बाद सेना ने घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। अब रक्षा मंत्रालय ने ALH Dhruv के संचालन पर एक महीने के रोक लगा दी है।

खबर अपडेट की जा रही है...