नई दिल्लीPublished: Mar 15, 2023 02:09:42 pm
Prabhanshu Ranjan
Opposition MPs March on Adani issue: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों का शोर थम नहीं रहा है। इस मसले पर बजट सत्र के तीसरे दिन भी संसद में खूब हंगामा हुआ। हंगामे के कारण सदन को स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से ईडी दफ्तर तक के लिए मार्च निकाला।
Opposition MPs March on Adani issue: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग द्वारा भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर लगाए गए आरोपों को लेकर देश का सियासी पारा लगातार हाई है। मामले की उच्चस्तरीय जांच और जेपीसी गठन की मांग को लेकर विपक्षी सांसद संसद से सड़क तक सरकार पर हमलावर है। संसद के बजट सत्र में इस मामले पर लगातार विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन होता है। बजट सत्र के दूसरे सेशन का तीसरा दिन है। तीसरे दिन भी लगातार सदन की कार्यवाही अडानी मामले पर जांच की मांग और राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर ठप रही। संसद की कार्यवाही ठप होने के बाद विपक्षी सांसदों ने संसद से ईडी दफ्तर तक मार्च निकाला। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, आप सांसद संजय सिंह के साथ-साथ अन्य दलों के सांसद मौजूद थे। हालांकि पुलिस द्वारा रोके जाने के कारण मार्च विजय चौक पर आकर समाप्त हो गया। ईडी को मेमोरेंडन देने निकले विपक्षी सांसद केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर तक नहीं पहुंच सके।