scriptParliament Budget Session Second Phase Day Two update Adani Row Rahul Gandhi London Statement | बजट सत्र का दूसरा दिन भी गया बेकार, राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर फिर हंगामा, कार्यवाही स्थगित | Patrika News

बजट सत्र का दूसरा दिन भी गया बेकार, राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर फिर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

locationनई दिल्लीPublished: Mar 14, 2023 02:23:45 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Parliament Budget Session Second Phase Day: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज दूसरा दिन है। आज भी सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसद गौतम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग को लेकर नारेबाजी करते दिखे। जिस कारण पहले दो बजे तक के लिए और बाद में पूरे दिन के लिए सदन स्थगित कर दी गई।

parliament_budget_session.jpg
Parliament Budget Session Second Phase Day Two update Adani Row Rahul Gandhi London Statement

Parliament Budget Session Second Phase Day: मंगलवार 14 मार्च को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा दिन भी हंगामे के कारण बेकार गया। सदन में कोई चर्चा नहीं हो सकी। राहुल गांधी के लंदन वाले बयान और अडानी मामले में जेपीसी गठन की मांग को लेकर सदन में लगातार हंगामा और नारेबाजी होती रही। लिहाजा सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले सोमवार को भी इसी मुद्दे पर हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी थी। विपक्षी सांसद गौतम अडानी पर लगे आरोपों पर जेपीसी की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। जबकि सत्ता पक्ष के सांसद राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर उनसे संसद में माफी मांगने की बात पर अडिग है। दोनों पक्षों के सांसद अपने-अपने दावे पर अडिग दिखे। संसद में हो रही नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही पहले दोपहर दो बजे तक के लिए और फिर पूरे दिन के स्थगित कर दी गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.