राहुल गांधी के London वाले बयान पर संसद में हंगामा, कार्यवाही कल तक स्थगित
नई दिल्लीPublished: Mar 13, 2023 02:18:25 pm
Parliament budget session Second phase संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण आज 13 मार्च को पहला ही दिन है। आज राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर लोक सभा और राज्य सभा में हंगामा मच गया। दोनों सदनों में सरकार राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही थी। अंत में दोनों सदनों की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने के बाद कल 14 मार्च तक स्थगित कर दी गई।


राहुल गांधी के London वाले बयान पर संसद में हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण आज 13 मार्च से शुरू हुआ। पहले दिन ही संसद के दोनों सदनों में हंगामा मच गया। लोक सभा और राज्य सभा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। सरकार ने लंदन में दिए गए बयानों को लेकर राहुल गांधी पर भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए, उनसे सदन में माफी मांगने की मांग की। सोमवार को लोक सभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर जाकर भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, राहुल गांधी को सदन में आकर इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। राजनाथ सिंह ने पूरे सदन द्वारा राहुल गांधी के बयान का खंडन करने की मांग भी की। लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने के बाद कल 14 मार्च तक स्थगित कर दी गई।