scriptPakistan's Abdul Rehman Makki listed as global terrorist by UNSC | भारत को बड़ी कामयाबी! हाफिद सईद का बहनोई मक्की को UNSC ने घोषित किया वैश्विक आतंकी | Patrika News

भारत को बड़ी कामयाबी! हाफिद सईद का बहनोई मक्की को UNSC ने घोषित किया वैश्विक आतंकी

locationनई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 08:38:36 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को अपनी ISIL (दाएश) और अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया।

abdul rehman makki
abdul rehman makki

आतंकवाद को लेकर भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी कामयाबी मिली है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तान के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है। भारत ने पिछले साल हाफिज सईद के रिश्तेदार अब्दुल रहमान मक्की लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के नेता को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग की थी। चीन ने हमेशा की तरह पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए बीच में अडंगा लगा दिया था। जून 2022 में भारत ने संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति, जिसे यूएनएससी 1267 समिति के रूप में भी जाना जाता है। इसके तहत तहत पाक आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को लिस्टेड करने के प्रस्ताव को चीन के रोके जाने की अंतरराष्ट्रीय मंचों पर काफी आलोचना हुई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.