3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैश ए मोहम्मद के आतंकियों को सीमा पार कराते हुए पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ में बड़ी जानकारी आई सामने

LOC पर पाकिस्तानी नागरिक आरिफ मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। आरिफ जैश ए मोहम्मद के लिए गाइड का काम करता था। वह जैश के आतंकियों को सीमा पार करवाता था।

2 min read
Google source verification
Indian Army J&K (Photo: IANS)

Indian Army J&K (Photo: IANS)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रजौरी इलाके में BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani National) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POJK) के निवासी आरिफ अहमद के रूप में हुई है। आरिफ के पास से सेना को 20 हजार रुपए (पाकिस्तानी नोट) भी मिले हैं। जांच में पता चला है कि वह आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (Jaish E Mohammad) के लिए गाइड का काम करता था। वह जैश के आतंकियों को सीमा पार करवाता था।

जैश के आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश

सुरक्षा एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी आरिफ जैश के 4 आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश में था। रविवार को अति घने जंगल इलाके में हजुरा चौकी के पास से आरिफ को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि आरिफ के साथ भारत में दाखिल होने वाले 4 आतंकी सेना को देखते ही खड़ी चट्टान से कूद गए। वह घायल अवस्था में वापिस पाकिस्तान की तरफ लौट गए।

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, कई घायल

पाक सेना के इशारे पर करता था काम

उन्होंने कहा कि पास में पाकिस्तानी चौकियों की मौजूदगी के कारण भारतीय सेना के जवान आतंकवादियों पर गोलियां नहीं चला सके। क्षेत्र के ड्रोन फुटेज में खून के निशान दिखाई दिए, जो दर्शाता है कि आतंकवादियों को गिरने के कारण चोटें आई थीं। अधिकारियों ने कहा कि आरिफ के पास एक मोबाइल फोन और 20,000 रुपए (पाकिस्तानी नोट) बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि वह आतंकियों को सीमा पार करवाने का काम करता है। वह यह सारा काम पाकिस्तानी सेना के इशारे पर कर रहा था।

यह भी पढ़ें: रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला, यूक्रेनी पायलट की मौत, F16 फाइटर जेट तबाह

सर्च अभियान जारी

वहीं, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक जंगली इलाके में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया, जबकि उसके तीन साथी बसंतगढ़ इलाके के जंगल में छिपे हुए हैं। सर्च अभियान जारी है।