Pariksha Pe Charcha : ट्यूशन देने वाले टीचरों की पीएम मोदी ने खोली पोल, देखें वीडियो क्या कहा
Pariksha Pe Charcha program PM Modi तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'परीक्षा पर चर्चा' 2023 के छठे संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों कई टिप्स दी। उन्होंने कहाकि, कुछ टीचर जो ट्यूशन क्लास चलाते हैं वो छात्रों को नकल करने में मदद करते हैं। साथ ही उन्होंने उन छात्रों के बारे में भी जिक्र किया, जो मेहनती तो होते हैं पर नकल के नए नए तरीके खोजने में मेहनत करते हैं। और सफल होते है। पर अगर वे छात्र इसके बजाए अगर उतना ही समय सीखने में लगा देता तो बेहतर करता। किसी को उसे समझाना चाहिए था। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, जब सामान्य लोग असामान्य काम करते हैं तब वे ऊंचाई पर जाते हैं।