Parliament Budget Session : संसद में राष्ट्रपति अभिभाषण में शामिल हुईं सोनिया गांधी पर राहुल-खरगे रहे नदारद, क्यों
संसद का बजट सत्र मंगलवार, 31 जनवरी शुरू हो गया। बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिभाषण दिया। इस अवसर पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल हुईं। सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे सहित पार्टी के कई सांसद खराब मौसम के कारण श्रीनगर में फंसे हुए हैं। पार्टी नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, मौसम खराब होने के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे से उड़ानें विलंबित होने के कारण राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे जी और कई अन्य कांग्रेस सांसद सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं हो पाएंगे।