
संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना
संसद का शीतकालीन सत्र इस बार सात से 29 दिसंबर के बीच आयोजित करने का प्रस्ताव है। तारीखों के संबंध में अंतिम और औपचारिक फैसला संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति करेगी। वैसे तो शीतकालीन सत्र आमतौर पर हर साल नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है, पर इस बार यह दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह के शुरुआत में शुरू होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि, गुजरात विधानसभा चुनाव की वजह से शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। गुजरात विधानसभा के लिए 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होंगे। ऐसा भी बताया जा रहा है शीतकालीन सत्र की सभी कार्यवाही अभी पुराने ही भवन में चलेगी।
नए भवन में होगा 2023 का पहला संसद सत्र
संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि, सत्र जहां पुराने भवन में होने की संभावना है, वहीं सरकार इस महीने के अंत तक या दिसंबर की शुरुआत में 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले नए भवन के प्रतीकात्मक उद्घाटन पर भी विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक 2023 का पहला संसद सत्र यानी बजट सत्र नए भवन में हो सकता है।
गुजरात विधानसभा चुनाव की वजह से देरी
गुजरात विधानसभा के लिए 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होंगे। कहा जा रहा है कि चुनाव की तारीखों की वजह से इस बार शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है।
नए संसद भवन के बारे में जानें
नया संसद भवन कुल 64,500 वर्ग मीटर एरिया में बन रहा है। यह इमारत 4 मंजिला होगी। नए संसद भवन में जाने के 6 रास्ते होंगे। नए संसद भवन में कुल 120 आफिस होंगे। इसमें सेंट्रल हाल नहीं होगा। लोकसभा चैंबर 3015 वर्ग मीटर एरिया में बना होगा। इसमें 543 सीट की जगह 888 सीट होगी। संयुक्त के दौरान लोकसभा चैंबर में 1224 सांसद एकसाथ बैठ सकेंगे। राज्य सभा कुल 3,220 वर्ग मीटर एरिया में बनेगा। इसमें 245 की जगह 384 सीट होगी।
Updated on:
12 Nov 2022 09:14 am
Published on:
12 Nov 2022 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
