
गोकुलपुरी दिल्ली मेट्रो स्टेशन के घटना के बाद की तस्वीर
दिल्ली मेट्रो के गोकुलपुरी स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया है। पिंक लाइन मेट्रो के स्टेशन गोकुलपुरी में प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा भरभराकर रोड के ऊपर गिर पड़ा। सुबह का वक्त होने की वजह से मेट्रो स्टेशन के नीचे जाने वाली रोड पर लोगों की आवाजाही चल रही थी। इस वजह से घटना में कई लोग घायल हो गए। इस घटना में कुछ बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। रेस्क्यू टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य कर रही हैं। स्लैब का एक हिस्सा अभी भी वहां लटका हुआ है। इसी के चलते गोकुलपुरी डीएफएस की एक यूनिट को स्टैंडबाई पर रखा गया है।
घायलों को का चल रहा इलाज
पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों की मदद से मलबे में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला है। घायलों को जीटीबी अस्पताल में ले जाया गया है। घायलों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया गया। स्थानीय पुलिस और मेट्रो कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही आगे की जांच जारी है। इस हादसे के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पिंक रूट दिल्ली मेट्रो के नए रूटों में से एक है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील, धारा 144 लागू, किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकाल करेंगे संसद का घेराव
Updated on:
08 Feb 2024 02:37 pm
Published on:
08 Feb 2024 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
