28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कोर्ट परिसर में हड़कंप

Bomb Threats: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद डॉग स्क्वाड ने कोर्ट परिसर के जांच की। एएसपी टाउन दीक्षा ने बताया कि पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है।

2 min read
Google source verification

Bomb Threats: बिहार की राजधानी पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बदमाश ने ई-मेल के जरिए धमकी भेजी है। इसके बाद से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। बम की खबर मिलते ही मौके पर बम स्क्वायड और पुलिस बल पहुंचे। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। कोर्ट परिसर की तलाशी ली जा रही है। बम की धमकी मिलने के बाद कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

मेल भेजने वाले की पहचान में जुटी पुलिस

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद डॉग स्क्वाड ने कोर्ट परिसर के जांच की। जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध चीज नहीं पाई गई है। एएसपी टाउन दीक्षा ने बताया कि पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है।

धमकी के बाद बढ़ाई कोर्ट परिसर की सुरक्षा

बम की धमकी के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा कड़ी दी गई है। कोर्ट परिसर में मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है। आने और जाने वाले लोगों पर पुलिस नजर रख रही है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट के बीच इस धमकी को पुलिस काफी गंभीरता से ले रही है। हालांकि अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नही हो पाई है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज, काली पट्टी बांधकर पढ़ी जुमे की नमाज

पहले भी मिल चुकी है ऐसी धमकी

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पटना कोर्ट को बम से उड़ाने की ध​मकी मिली है। इससे पहले भी जनवरी 2024 में पटना हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। फिलहाल पहलगाम की घटना के बाद मिली धमकी से पुलिस और खुफिया डिपार्टमें एक्शन में आ गया है। कोर्ट परिसर में जांच कराई जा रही है। बिहार के अलावा कई राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।