25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े वकील को मारी गोली, घटनास्थल से तीन खोखे बरामद

पटना में वकील जितेंद्र कुमार महतो की दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। जितेंद्र हर दिन की तरह दोपहर की चाय पीने अपने घर से बाहर गए थे तभी अचानक उन पर हमला कर दिया गया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jul 13, 2025

दंपती की आकाशीय बिजली गिरने से मौत (Photo source- Patrika)

दंपती की आकाशीय बिजली गिरने से मौत (Photo source- Patrika)

पटना में बदमाशों का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। व्यापारी गोपाल खेमका की गोली मार कर हत्या करने के मामले को अभी कुछ ही दिन बीते थे और अब दिन दहाड़े हत्याकांड़ का एक और मामला सामने आ गया है। राजधानी के सुल्तानगंज थाना में आज एक वकील की कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई है। वकील जितेन्द्र कुमार महतो रोज की तरह ही दोपहर में चाय पीने के लिए मोहमदपुर मोहल्ले में स्थित अपने घर से चाय पीने निकले थे। वह चाय पिकर घर की तरफ लौट रहे थे तभी अचानक हमलावर उनके पास आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।

घटनास्थल से मिले तीन खोखे

फायरिंग की घटना के बाद तुरंत आस पास मौजूद लोग जितेंद्र को अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए है। पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच कर हमलावरों की पहचान पता करने की कोशिश कर रही है। साथ ही घटना के समय वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस मामले की प्रॉपर्टी विवाद के एंगल से जांच की जा रही है।

अचानक हुई घटना से परिवार सदमे में

जितेन्द्र कुमार सिविल कोर्ट में वकालत करते थे और परिवार से मिली जानकारी के अनुसार वह पिछले दो वर्षों से कोर्ट नहीं जा रहे थे। उसकी कुछ प्रॉपर्टी थी और उन्होंने दुकानें भी रेंट पर दे रखी थी। अचानक उनकी मौत से उनका परिवार सदमे में है और सभी का रो रो कर बूरा हाल हो गया है। साथ ही आसपास के इलाके में भी डर का माहौल बन गया है।

जितेंद्र की बेटी ने कहा पापा की किसी से दुश्मनी नहीं

जितेंद्र की बेटी अंजली ने बताया कि, किसी ने उनके घर आकर बताया कि उनके पापा को गोली मारी गई है। बेटी ने कहा कि, पापा हर दिन की तरह ही चाय पीने के लिए घर से गए थे और उनका किसी से विवाद नहीं था। अंजली ने बताया कि घटना से पहले उनके परिवार को किसी तरह की धमकी भी नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार यह सोच कर हैरान है कि किसी ने उनके पिता की हत्या क्यों कर दी।