
pandit jhabarmal sharma award
पत्रिका समूह के वार्षिक सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार का आज आयोजित समारोह किया जा रहा है। इस मौके पर आयोजित 32वें पंडित झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान में मुख्य वक्ता लेखक, वरिष्ठ पत्रकार एवं केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर होंगे। समूह के परिशिष्टों में प्रकाशित श्रेष्ठ कहानी व कविता के लिए हर साल ये पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। विजेताओं को ये पुरस्कार, साहित्य और पत्रकारिता के पुरोधा पं. झाबरमल्ल शर्मा की स्मृति में व्याख्यानमाला के तहत आयोजित समारोह में प्रदान किए जाएंगे।
झालाना संस्थानिक क्षेत्र में पत्रिकायन के कोर्टयार्ड में यह समारोह रविवार 8 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से होगा। वे पत्रिका समूह के सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे। पत्रिका समूह अपने रचनाकारों को प्रोत्साहन के तहत हर वर्ष इसके परिशिष्टों में प्रकाशित कहानियों व कविताओं में से श्रेष्ठ को पुरस्कार प्रदान करता है। इस अवसर पर पत्रिका समूह के वार्षिक पत्रकारिता पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
पत्रिका समूह हर वर्ष पत्रकारिता की विभिन्न विधाओं में पत्रकारों को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित करता है। पं. झाबरमल्ल शर्मा की स्मृति में वर्ष 1992 से शुरू हुई इस व्याख्यानमाला को देश के वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक और प्रबुद्धजन संबोधित करते रहे हैं। तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ.शंकर दयाल शर्मा इस कार्यक्रम की पहली कड़ी में वक्ता थे।
सृजनात्मक साहित्य पुरस्कारों के तहत कहानी में पहला पुरस्कार जोधपुर के रविदत्त मोहता की कहानी ‘गुमशुदा’ और कविता में पहला पुरस्कार बूंदी के दिनेश विजयवर्गीय की कविता ‘अस्सी पार के बुजुर्ग’ को दिया जाएगा। कहानी में दूसरा पुरस्कार जोधपुर की शालिनी गोयल को उनकी कहानी ‘मिठाई’ और कविता में दूसरा पुरस्कार रायपुर (छत्तीसगढ़)के संजीव ठाकुर को उनकी कविता ‘स्त्रियां नदियां होती हैं’ के लिए दिया जाएगा। ये कहानी व कविताएं पत्रिका समूह के परिशिष्टों में वर्ष 2022 के दौरान प्रकाशित हुई थीं।
Published on:
08 Jan 2023 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
