22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की पुस्तक ‘स्त्री देह से आगे … ‘ व ‘बॉडी माइंड इन्टलेक्ट’ का कल होगा विमोचन

Patrika Group Editor-in-Chief Gulab Kothari: अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

Patrika Group Editor-in-Chief Gulab Kothari: अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की दो महत्वपूर्ण पुस्तकों, 'स्त्री देह से आगे…' और 'बॉडी माइंड इंटेलेक्ट' का विमोचन करेंगे। ये दोनों पुस्तकें नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) द्वारा प्रकाशित की गई हैं। पुस्तक विमोचन का यह कार्यक्रम थीम पवेलियन में शनिवार दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा।

'स्त्री देह से आगे…' पुस्तक नारी की दिव्यता और उसके अस्तित्व

गुलाब कोठारी की 'स्त्री देह से आगे…' पुस्तक नारी की दिव्यता और उसके अस्तित्व को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विश्लेषित करती है। इसमें बताया गया है कि कैसे आधुनिक शिक्षा और संचार माध्यमों के प्रभाव में स्त्री की मूल गरिमा कहीं खो गई है। यह पुस्तक प्राचीन वाङ् मय के दृष्टांतों के माध्यम से स्त्री के महत्व को स्पष्ट करते हुए, पश्चिमी जीवनशैली और दर्शन से उस पर पड़े प्रभाव को भी उजागर करती है। साथ ही, इसमें यह भी बताया गया है कि किसी भी राष्ट्र के उत्थान और पतन में स्त्री की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें- Indians Deported: 104 निर्वासित भारतीयों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ अमेरिकी प्लेन, बच्चे और महिलाएं भी शामिल

'बॉडी माइंड इंटेलेक्ट' पुस्तक शरीर, मन और बुद्धि के आपसी संबंध

वहीं, 'बॉडी माइंड इंटेलेक्ट' पुस्तक शरीर, मन और बुद्धि के आपसी संबंधों की गहन विवेचना करती है। यह ग्रंथ वैदिक साहित्य के परिप्रेक्ष्य में इन तीनों घटकों के महत्व को समझाते हुए आध्यात्मिक उत्थान की दिशा में मार्गदर्शन करता है। इसमें बताया गया है कि आध्यात्मिक उन्नति के लिए शरीर, मन और बुद्धि का संतुलन कितना आवश्यक है। इस पुस्तक विमोचन समारोह में साहित्य, शिक्षा और आध्यात्मिक जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी शामिल होंगी।