26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Language Row: ‘हिंदी का विरोध कर रहे पर फिल्में डब करके मुनाफा कमाते हैं’, भाषा विवाद को लेकर तमिल नेताओं पर भड़के पवन कल्याण

language Row: कल्याण ने कहा कि तमिलनाडु में लोग हिंदी थोपने का विरोध करते हैं, लेकिन आश्चर्य है कि वे हिंदी नहीं चाहते हैं, तो वे वित्तीय लाभ के लिए तमिल फिल्मों को हिंदी में क्यों डब करते हैं?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Mar 16, 2025

भाषा विवाद को लेकर तमिल नेताओं पर भड़के पवन कल्याण

पवन कल्याण

language Row: तमिलनाडु में हिंदी विरोध की राजनीति के बीच अब आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और जनसेना पार्टी के प्रमुख अभिनेता पवन कल्याण खुलकर त्रिभाषा फार्मूले के पक्ष में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भाषा को जबरन थोपना या किसी भाषा का आंख मूंदकर विरोध, दोनों ही स्थितियों से भारत की राष्ट्रीय और सांस्कृतिक एकता का उद्देश्य सफल नहीं हो सकता।

‘कई भाषाओं को संरक्षित करने की जरूरत’

उन्होंने कहा कि भारत की भाषाई विविधता को संरक्षित करने के लिए हमें तमिल सहित एक या दो नहीं बल्कि बहुत सारी भाषाओं को संरक्षित करने की जरूरत है। त्रिभाषा फार्मूले में दो भारतीय भाषा और एक विदेशी भाषा पढ़ने की आजादी है। 

‘बॉलीवुड से चाहते है पैसा’

पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में कल्याण ने कहा कि तमिलनाडु में लोग हिंदी थोपने का विरोध करते हैं, लेकिन आश्चर्य है कि वे हिंदी नहीं चाहते हैं, तो वे वित्तीय लाभ के लिए तमिल फिल्मों को हिंदी में क्यों डब करते हैं? वे बॉलीवुड से पैसा चाहते हैं लेकिन हिंदी को स्वीकार करने से इनकार करते हैं।

नेताओं पर पाखंड़ करने का लगाया आरोप

उन्होंने तमिलनाडु के नेताओं पर पाखंड करने का आरोप लगाया। कल्याण ने कहा कि तमिलनाडु में उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे हिंदी भाषी राज्यों से आए मजदूरों का स्वागत करना और उनकी हिंदी भाषा को अस्वीकार करना अनुचित है। 

'नफरत नहीं आत्मसम्मान की बात' 

अभिनेता प्रकाश राज ने कल्याण के बयान का विरोध करते हुए कहा कि हिंदी भाषा हम पर मत थोपिए। यह किसी दूसरी भाषा से नफरत करने की बात नहीं बल्कि हमारी मातृभाषा की रक्षा करने और आत्मसम्मान के साथ अपनी सांस्कृतिक पहचान को बचाए रखने की बात है। डीएमके नेता टीकेएस इलंगोवन ने कहा कि तमिलनाडु में 1968 से कानूनन दो भाषा फार्मूला लागू है,जब पवन कल्याण का जन्म भी नहीं हुआ था। वह तमिलनाडु की राजनीति को नहीं जानते हैं।

यह भी पढ़ें- ‘भाषाई समानता की मांग करना अंध राष्ट्रवाद नहीं’, भाषा विवाद के बीच CM Stalin ने ऐसा क्यों कहा