1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paytm और Google Pay का UPI पिन बदलना बेहद आसान, फॉलो करें ये स्टेप्स

UPI Pin Change: साइबर फ्रॉड से बचने और सिक्योरिटी के चलते हमे अपने UPI का पिन बदलते रहना चाहिए।ऐसे में अगर आप भी पेटीएम और गूगल पे यूजर हैं और अपना UPI पिन बदलना चाहते हैं, तो आप भी ये स्टेप्स फॉलो कर ऐसा आसानी से कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Paytm and Google Pay UPI PIN change step by step

इस आसान तरीके से बदलें Paytm और Google Pay का UPI पिन

UPI Pin Change: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का यूज करके पेमेंट करना आज के समय में एक आसान तरीका हो गया है। UPI के माध्यम से आज के समय में हम छोटे दुकानों से लेकर किसी बड़े ई-कॉमर्स (e-commerce) प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करते समय आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। यह UPI पिन के कारण सुरक्षित भी रहता है। हालांकि साइबर फ्रॉड से बचने और सिक्योरिटी के चलते हमे अपने UPI का पिन बदलते रहना चाहिए। अगर आप भी पेटीएम और गूगल पे यूजर हैं और अपना UPI पिन बदलना चाहते हैं तो आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…

Paytm का UPI पिन ऐसे बदलें

Step 1: Paytm का UPI पिन बदलने के लिए पेटीएम ऐप में होम स्क्रीन से ऊपर बाएं तरफ स्थित प्रोफाइल आइकन (Profile icon) पर टैप करें।

Step 2: अब OR कोड के नीचे मौजूद रिसेट UPI पिन विकल्प पर टैप करें।

Step 3: इसके बाद पेमेंट अकाउंट के अंदर संबंधित बैंक अकाउंट का चयन कर चेंज (Change) पर टैप करें

Step 4: अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) का विवरण दर्ज कर कंटिन्यू (Continue) पर टैप करें।

Step 5: अंत में मौजूदा पिन दर्ज कर कंटिन्यू (Continue) पर क्लिक करके नया UPI पिन दर्ज करें।

गूगल पे का UPI पिन ऐसे बदलें

Step 1: गूगल पे (Google Pay) में UPI पिन बदलने के लिए ऐप ओपन करके ऊपरी दाएं कोने में मौजूद प्रोफाइल फोटो (Profile Photo) पर टैप करें।

Step 2: इसके बाद बैंक अकाउंट विकल्प टैप कर UPI से संबंधित अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) को चुनें

Step 3: आगे की प्रक्रिया के लिए 3 डॉट मेनू पर टैप करके चेंज यूपीआई पिन (Change UPI Pin) विकल्प (Option) पर टैप करें।

Step 4: यहां मौजूदा UPI पिन दर्ज करके कंटिन्यू (Continue) पर क्लिक करें और अब नया UPI पिन दर्ज करके उसे सेव करें।

ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना- ‘आप जैसे कई आए और चले गए, हिंदुस्तान है, था और रहेगा’