
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने समीक्षा की बात कहीं है। उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि हम लोग राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा करेंगे। मैं हरियाणा के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता हूं लेकिन जो दिख रहा था उससे लग रहा था कि कांग्रेस के पक्ष में वहां के लोग मतदान करेंगे। लेकिन परिणाम अप्रत्याशित हैं। चुनाव से जुड़ी हुई जो भी शिकायतें हमारे वरिष्ठ नेताओं को मिली है। उन लोगों ने अपनी बातों को चुनाव आयोग के सामने रखने का काम किया है।
उन्होंने आगे कहा कि, मेरा मानना है कि महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी मुद्दे अलग हैं। मोदी सरकार की नीतियों से लोग परेशान हैं। जिस तरह से महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है। किसान हताश हैं, छात्र नौजवान परेशान हैं। ऐसे में निश्चित रूप से लगता है कि भारतीय जनता पार्टी दोनों राज्यों में चुनाव हारने वाली है।
उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देते हुए व्यवसाय किया। प्रमुख परोपकारी के रूप में पूरे टाटा समूह ने शिक्षा, स्वास्थ्य और अनुसंधान के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका काम अद्वितीय है। उन्होंने अपने व्यवसाय को इस तरह से संचालित किया कि उनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती। वह न केवल एक महान व्यवसायी रहे बल्कि एक परोपकारी इंसान के तौर पर भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई।
Updated on:
11 Oct 2024 08:57 am
Published on:
11 Oct 2024 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
