28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Diesel Prices: राजस्थान, पंजाब समेत इन राज्यों में इतना सस्ता हो गया पेट्रोल-़डीजल, जानिए अपने शहर का रेट

Today Petrol Diesel Prices: राष्ट्रीय तेल कंपनियों के द्वारा ईंधन के नए रेट जारी करने के बाद राजस्थान, पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में ईंधन की कीमतें कम हुई हैं।

2 min read
Google source verification
 Petrol and diesel became so cheap today in Rajasthan Punjab including these states

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की नरमी का असर भारत में भी देखने के लिए मिल रहा है। शुक्रवार को जब गिरावट के साथ अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिला है। वहीं, आज (शनिवार 20 जनवरी) के लिए तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए है। नए रेट जारी होने के बाद राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में ईंधन के दाम में कमी देखने के लिए मिली है।

वहीं, यूपी समेत कई राज्य ऐसे भी है, जहां आज ईंधन के दाम में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बता दें कि भारत में हर सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव होता है। जून 2017 से पहले भारत में हर 15 दिन पर ईंधन के दाम बदले जाते थे।

राजस्थान, पंजाब समेत इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

राष्ट्रीय तेल कंपनियों के द्वारा ईंधन के नए रेट जारी करने के बाद राजस्थान, पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में ईंधन की कीमतें कम हुई हैं। बता दें कि इन सभी राज्यों में पिछले एक हफ्ते के दौरान ईंधन के दामों में तेजी देखने को मिली है।

यूपी समेत इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

बता दें कि एक तरफ जहां देश के कई राज्यों में नरमी देखने को मिली है। वहीं, यूपी आंध्रा प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के दामों में हल्की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। आईये जानते हैं अन्य राज्यों व प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें क्या हैं।


प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

































































प्रमुख शहर पेट्रोलडीजल
दिल्ली96.7289.62
मुंबई106.3194.27
कोलकाता106.0392.76
चेन्नई102.6394.24
नोएडा96.9490.11
गाजियाबाद96.4489.62
लखनऊ96.5789.76
पटना107.3094.09
चंडीगढ़96.2084.26
शिमला96.8589.28
जयपुर108.4893.72

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर का फैसला सुनाने वाले जजों में कोई है चीफ जस्टिस तो कोई गवर्नर, जानिए आज क्या करते हैं पांचों जज