3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Diesel Prices: यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Prices: राष्ट्रीय तेल कंपनियों के दाम को अपडेट करने के बाद राजस्थान में ईंधन के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

2 min read
Google source verification
 Petrol become cheaper in rajasthan including up mp know rate your city

अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी हल्की तेजी दिखने को मिली है। 4 जनवरी सुबह करीब 6 बजे WTI क्रूड बढ़त के साथ 73.06 डॉलर प्रति बैरल पर व्यापार कर रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 78.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। हालांकि इससे देश भर के दामों में कोई खास फर्क देखने के लिए नहीं मिला है। राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। तेल के दाम अपडेट होने के बाद एक तरफ जहां कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी देखने को मिली है। वहीं, कुछ राज्यों में हल्की बढ़त हुई है।

इन राज्यों में सस्ता हुुआ पेट्रोल-डीजल

राष्ट्रीय तेल कंपनियों के दाम को अपडेट करने के बाद राजस्थान में ईंधन के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि पिछले 20 दिनों से राजस्थान में तेल की कीमतों में नरमी बनी हुई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल में 27 पैसे की कमी आई है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल में 28 पैसे की कमी देखने को मिली है। पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल 70 पैसे और डीजल 65 पैसे सस्ता हुआ है। वहीं, गुजरात में पेट्रोल-डीजल के दाम में हल्की तेजी दिख रही है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

इन 10 बड़े शहरों में कितने बदले दाम

रोज सुबह तय होती हैं कीमतें

ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं। दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

घर बैठे जानें कीमतें

आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है। इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices: राजस्थान में सस्ता तो गुजरात-पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल, जानें अपने शहर का रेट