
,
NEET PG 2024 : स्नातकोत्तर (पीजी) मेडिकल में दाखिले के लिए काउंसलिंग अब सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से होगी। कॉलेजों को प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए फीस पहले से घोषित करनी होगी और कोई भी कॉलेज अपने दम पर प्रवेश नहीं दे सकेंगे। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की ओर से हाल ही अधिसूचित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा विनियम, 2023 में इसकी जानकारी दी गई। नियमों के अनुसार सभी पीजी सीटों के लिए अलग-अलग चरण के परामर्श राज्य या केंद्रीय परामर्श अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे।
फीस का उल्लेख नहीं तो सीट गणना नहीं
नए नियमों में कहा गया कि देश में सभी मेडिकल संस्थानों के लिए पीजी कोर्स में दाखिले के खातिर सामान्य काउंसलिंग सिर्फ संबंधित परीक्षाओं की योग्यता सूची के आधार पर होगी। प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए फीस की राशि का उल्लेख नहीं करने पर सीट की गणना नहीं की जाएगी।
योग्यता के अनुसार होगा प्रवेश
एनएमसी के पीजी मेडिकल एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ विजय ओझा ने बताया कि यह बदलाव परीक्षा में निष्पक्षता लाने और अंतरराष्ट्रीय मानकों के बराबर करने के लिए किया गया है। नए नियमों में कहा गया है कि भारत में सभी चिकित्सा संस्थानों के लिए चिकित्सा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य परामर्श केवल संबंधित परीक्षाओं की योग्यता सूची के आधार पर होगा।
यह भी पढ़ें- PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मालदीव को पड़ी भारी, EaseMyTrip ने रद्द की सभी फ्लाइट्स बुकिंग
Published on:
08 Jan 2024 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
