scriptphishing cyber attack on central ministry officials | केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारियों पर फिशिंग हमले तेज, सरकारी डोमेन से ईमेल भेज रहे शातिर | Patrika News

केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारियों पर फिशिंग हमले तेज, सरकारी डोमेन से ईमेल भेज रहे शातिर

locationनई दिल्लीPublished: Dec 27, 2021 11:34:10 am

Submitted by:

Arsh Verma

हालही में विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के कर्मचारियों पर फ़िशिंग के प्रयास किए गए। ये प्रयास सरकारी डोमेन ईमेल आईडी के माध्यम से किए गए। एक ईमेल में जनरल बिपिन रावत की मृत्यु का जिक्र किया गया था।

phishing_attack-amp.png
Phishing attack(Representative image)
हाल ही में एक फ़िशिंग हमले के दौरान, विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के कई कर्मचारियों को रहस्यमय ईमेल प्राप्त हुए, जिनमें से एक ईमेल सरकारी डोमेन पर था, सरकारी डोमेन यानी वो डोमेन जो (nic.in) से था, सरकारी कर्मचारियों को मिले इस ईमेल में जनरल बिपिन रावत की मृत्यु में "आंतरिक हाथ" का दावा किया गया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.