केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारियों पर फिशिंग हमले तेज, सरकारी डोमेन से ईमेल भेज रहे शातिर
नई दिल्लीPublished: Dec 27, 2021 11:34:10 am
हालही में विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के कर्मचारियों पर फ़िशिंग के प्रयास किए गए। ये प्रयास सरकारी डोमेन ईमेल आईडी के माध्यम से किए गए। एक ईमेल में जनरल बिपिन रावत की मृत्यु का जिक्र किया गया था।


Phishing attack(Representative image)
हाल ही में एक फ़िशिंग हमले के दौरान, विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के कई कर्मचारियों को रहस्यमय ईमेल प्राप्त हुए, जिनमें से एक ईमेल सरकारी डोमेन पर था, सरकारी डोमेन यानी वो डोमेन जो (nic.in) से था, सरकारी कर्मचारियों को मिले इस ईमेल में जनरल बिपिन रावत की मृत्यु में "आंतरिक हाथ" का दावा किया गया था।