
PM Modi in Himachal
आज हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर जश्न का माहौल है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल के मंडी (PM Modi in Himachal) पहुंचे हैं। पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (Second Ground Breaking Ceremony) में शिरकत हुए इसके बाद एक जनसभा में पहुंचे हैं। जहां अनुराग ठाकुर ने उन्हें गरीबों का मसीहा बताया। इसके बाद हिमाचल प्रदेश के कॉफी टेबल बुक का पीएम मोदी ने विमोचन किया जिसमें प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख है।
बता दें कि यहाँ उन्हें उद्योग, बागवानी, टूरिज्म के साथ ही विभिन्न क्षेत्र में उठाए गए कदम और परियोजनाओं के बारे में एक वीडियो जरिए पीएम मोदी की उपस्थिति में सभी को अवगत कराया गया। आज पीएम मोदी ने यहाँ विभिन्न परियोजनाओं की सौगात प्रदेश को दी। इसमें रेणुकाजी बांध परियोजना (Renukaji Dam Project), सावरा कुड्डू जल विद्युत परियोजना (Sawra-Kuddu Hydroelectric Project ), धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना (Dhaula Sidh hydro power project) जैसी परियोजनाएँ शामिल हैं। तो आइए इनके बारे में जानते हैं।
लुहरी जल विद्युत परियोजना
आज पीएम मोदी 210 मेगावाट क्षमता की लुहरी जल विद्युत परियोजना के फेज-1 की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना में भारत सरकार आधारभूत विकास के ढांचे के लिए राज्य सरकार को 66.19 करोड़ रुपये का अनुदान उपलब्ध कराकर सहायता प्रदान कर रही है। इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में बिजली की दरों में कमी लाने का है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश में रेणुका बांध परियोजना
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट
इसके अलावा पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (Second Ground Breaking Ceremony) की अध्यक्षता करेंगे। इस समारोह में 23 हजार करोड़ रुपये की पूंजी का निवेश होगा। इससे पहले वर्ष 2019 में पहला ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट धर्मशाला में हुआ था।
रेणुकाजी बांध परियोजना (Renukaji Dam Project)
रेणुकाजी बांध परियोजना को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में यमुना नदी की एक सहायक गिरि नदी पर निर्मित की जाएगी। तीन दशकों से लबित पड़ी ये परियोजना पीएम मोदी की सरकारी संघवाद की विचारधारा के कारण संभव हो पा रहा है। इस परियोजना के लिए दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान को एक साथ लाया गया है।
इस बांध का लाइव स्टोरेज 498 मिलियन क्यूबिक मीटर होगा जिसका इस्तेमाल दिल्ली को 23 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की दर से पानी की आपूर्ति की जाएगी। इससे हर साल 724 मिलियन डॉलर का राजस्व प्रदेश को प्राप्त होगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले इसपर जानकारी देते हुए कहा था कि कि परियोजना के कार्यशील होने के बाद हर वर्ष वार्षिक राजस्व का एक प्रतिशत हिस्सा प्रभावित क्षेत्र में वितरित किया जाएगा।
बता दें कि इस बांध को बनाने के लिए जल शक्ति मंत्रालय द्वारा 9 दिसंबर, 2019 को कुल 6,946.99 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी।
सावरा कुड्डू जल विद्युत परियोजना (Sawra-Kuddu Hydroelectric Project )
आज 111 मेगावाट की सावरा कुड्डू जल विद्युत परियोजना का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। इसके निर्माण में 2080 करोड़ रुपये की कुल लागत आई है। इससे हर साल 380 मिलियन यूनिट से अधिक की बिजली का उत्पाद हो सकेगा। इसके अलावा इससे सालाना 120 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना (Dhaula Sidh hydro power project)
प्रधानमंत्री मोदी आज धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। यह हमीरपुर (Hamirpur) जिले की पहली जलविद्युत परियोजना होगी।
66 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण 680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। इससे हर साल 300 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा। इस बार हमीरपुर में पन बिजली योजना से व्यापार बढ़ोतरी के अवसर बढ़ने की संभावनाएँ हैं। 66 मेगावाट बिजली पैदा करने के अलावा, इस परियोजना से 500 अधिक रोजगार पैदा होगी और नादौन (Nadaun) उपखंड के 200 से अधिक गांवों को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य नवनिकरण ऊर्जा को बढ़ावा देना है
गौरतलब है कि इन प्रोजेक्ट्स से प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में नवनिकरण ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगी। पहले इस तरह के प्रोजेक्ट्स को महत्व नहीं दिया जाता था, परंतु अब ये सोच बदली है। आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 तक करीब 5-6 लाख करोड़ का देश और विदेशी निवेश नवनिकरण ऊर्जा के क्षेत्र में आया है। पीएम मोदी का उद्देश्य साल 2030 तक 500 गीगावाट के नवीनीकरण ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसका उद्देश्य भारत को 2070 तक ज़ीरो इमिशन देश बनाना है।
बता दें कि इस दौरान मंच पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ भी मौजूद रहे। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के स्वागत के लिए छोटी काशी मंडी को सजाया गया है और उनकी सुरक्षा के भी सख्त इंतजाम किया गया है। पीएम मोदी आज रेणुकाजी बांध (Renukaji multipurpose project) का शिलान्यास करेंगे जो कई दशकों से अटका पड़ा था। पीएम मोदी के आगमन पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि 'हम 4 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए आतुर है।'
अनुराग ठाकुर ने कहा, पीएम मोदी गरीबों के मसीहा
हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी के साथ इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी उपस्थित थे। उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी का उन्होंने अभिनंद किया और उनके स्वागत में नारे भी लगाई। उन्होंने कहा, 'जब केदार नाथ पर आपदा आती है तो पीएम मोदी ने उसका फिर से निर्माण करवाया,मंदिरों का पुनर्निर्माण किया, पीएम मोदी ने काशी हो या सोमनाथ या केदारनाथ सभी का पुनर्निर्माण करवाएगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'अब कोई क्षेत्र उठाकर देख लीजिए, अब किसी को दिल्ली या अन्य राज्य में जाना पड़ता है क्योंकि यहाँ कई बड़े अस्पतालों का निर्माण करवाया। IIM, केन्द्रीय विद्यालय हो या मेडिकल कॉलेज निर्माण की बात हो सभी कार्य यहाँ पीएम मोदी ने किया। यहाँ तक कि रेलवे हो, शिक्षा हो या कोई भी क्षेत्र पीएम मोदी ने यहाँ विकास कराया है। अटल टनल अटल जी ने शुरुआत की जिसे अब पीएम मोदी ने उसे भी पूरा करवा दिया है।'
पन बिजली योजनाओं से लेकर ग्लोबल इन्वेस्टर समारोह के आयोजन तक सभी बड़े बदलाव के लिए अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी का आभार जताया। इसके साथ ही कोरोना की चुनौती को अवसर में बदला और सभी का मनोबल बढ़ाया है और आज सभी अपने देश की वैक्सीन लगवा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने महामारी के समय में भोजन की व्यवस्था से लेकर विकास और सभी को साथ लेकर चले। पीएम मोदी वास्तव में गरीबों के मसीहा हैं।
पीएम मोदी का स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ ही कई बड़े अधिकारी पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले उन्होंने कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद जलसशक्ति विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी पीएम मोदी ने अवलोकन किया। इसके बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का अभिनंद किया। उन्होंने समृद्धि चिन्ह, हिमाचली शॉल, भगवान विष्णु दशावतार जो लोक कला शिल्पी द्वारा उकेरी गई है, जैसी बड़ी भेंट से उनका अभिनंद किया। इसके बाद पीएम मोदी परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी को सात फीट त्रिशूल, पश्मीना शाल भेंट की गई।
Updated on:
27 Dec 2021 01:30 pm
Published on:
27 Dec 2021 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
