पोर्टल पर 3.38 लाख युवाओं का प्रोफाइल पूरा
पीएमआईएस के पायलट प्रोजेक्ट से मिली सीख की समीक्षा की जा रही है। इसके बाद इसे औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करने के लिए 13 अक्टूबर को पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसके लिए करीब 840 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे। वहीं 12 अक्टूबर से 15 नवंबर तक युवाओं का पंजीकरण किया गया। इसमें 4.87 लाख युवाओं ने अपना केवाईसी पूरा कर पंजीकरण कराया। इसमें से पोर्टल पर 3.38 लाख युवाओं का प्रोफाइल पूरा हुआ है। राजस्थान में हरियाणा से भी कम
लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कारपोरेट कार्य मंत्रालय की ओर से इसको लेकर आंकड़े जारी किए गए। इसमें बताया गया कि पीएमआईएस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के 64 हजार 630 युवाओं ने प्रोफाइल पूरा किया है। यह देश में सबसे अधिक है। वहीं मध्यप्रदेश 32 हजार 286 के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि राजस्थान जैसे बड़े राज्य में हरियाणा के 28 हजार 462 के मुकाबले महज 14 हजार 185 युवाओं के प्रोफाइल को पूरा किया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के 7 हजार 235 युवाओं ने पीएमआइएस पोर्टल पर अपना प्रोफाइल दर्ज कराया है।