24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Kisan Samman Nidhi की 13वीं किस्त जारी, खुशी से खिले किसानों के चेहरे

PM Kisan Samman Nidhi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के रुप में 2000 रुपए जारी कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification
pm_modi_1.jpg

PM Kisan Samman Nidhi की 13वीं किस्त जारी, खुशी से खिले किसानों के चेहरे

PM Kisan Samman Nidhi पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का इंतजार खत्म। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के रुप में 2000 रुपए जारी कर दिए हैं। पीएम किसान सम्मान योजना मोदी सरकार की फ्लैगशिप योजना है। पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के तहत केंद्र सरकार ने 9 करोड़ किसानों के लिए 16,800 करोड़ रुपए जारी किए हैं। ये राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। पिछले साल मई और अक्टूबर में इस योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्त जारी की गई थी। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहाकि, PM किसान सम्मान निधि दुनिया का अभिनव कार्यक्रम है। इतनी बड़ी राशि लोगों के खाते में अंतरण हो ऐसा दुनिया के किसी देश में नहीं होता। PM ने अब तक 12 किस्तों में लगभग 11.5 करोड़ किसानों के खातों में राशि ट्रान्सफर की है। पैसे के जारी होते ही किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।

छोटे किसान BJP सरकार की प्राथमिकता

कर्नाटक के बेलगावी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी करने के बाद कहाकि, आज का बदलता हुआ भारत हर वंचित को वरीयता देते हुए एक के बाद एक विकास के काम कर रहा है। हमारे देश में दशकों तक छोटे किसानों को नजरअंदाज किया गया, अब यही छोटे किसान BJP सरकार की प्राथमिकता हैं। इन छोटे किसानों के खातों में अब तक 2.5 लाख करोड़ रुपया जमा किया जा चुका है।

कृषि में सार्थक बदलाव की तरफ बढ़ रहा है देश

PM मोदी ने कहाकि, साल 2014 के बाद से देश लगातार कृषि में एक सार्थक बदलाव की तरफ बढ़ रहा है। BJP सरकार में हम कृषि को आधुनिकता से जोड़ रहे हैं। कृषि को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं। साल 2014 में भारत का कृषि का बजट 25 हजार करोड़ था। इस बार हमारा कृषि बजट 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है।

PM Kisan Yojana: अगर 13वीं किस्त नहीं पहुचीं तो यहां करें संपर्क

पीएम किसान योजना के पात्र किसानों के खाते में अगर 2 हजार रुपए की राशि नहीं पहुंची है तो आप सरकार की जारी किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े - खुशखबर, पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त की date का ऐलान, कर्नाटक के बेलगावी में पीएम मोदी देंगे तोहफा