पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत अब तक 11.3 करोड़ किसानों के खाते में 1.82 लाख करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए हैं। यही नहीं कोरोना महामारी के दौरान किसानों के खाते में 1.30 लाख करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है।
PM Kisan Scheme की 11वीं किस्त लेना है लाभ तो जल्द करवाएं रजिस्ट्रेशन, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया
हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं। pic.twitter.com/xMSrBrbLT5
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2022
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा कि, हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।
ऐसे कराएं E-KYC
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- होम पेज पर सीधे हाथ की ओर 'किसान कॉर्नर' नाम के लिंक पर क्लिक करें
- पहले विकल्प ई-केवाइसी पर क्लिक करें
- यहां अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
- कैप्चा कोड भरें और सर्च पर क्लिक करें
- अब आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें
- आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा उसे दर्ज़ करें
इसके साथ ही आपका आधार कार्ड लिंक हो गया है और ई-केवाइसी पूरी हो गई है।
क्या है पीएम किसान योजना?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपए की वित्तीय सहायती दी जाती है. यह रकम दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। यह किस्तें हर चार महीने में खाते में ट्रांसफर की जाती हैं।