20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी की तेलंगाना चुनाव से पहले बड़ी सौगात, आठ हजार करोड़ विकास परियोजनाओं को करेंगे समर्पित

PM Narendra Modi Gift for Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में विधान सभा चुनाव से पूर्व बिजली, रेल और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगभग आठ हजार करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं को समर्पित करेंगे तथा आधारशिला रखेंगे।

2 min read
Google source verification
pm_modi

pm_modi

PM Narendra Modi Gift for Telangana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में विधान सभा चुनाव से पूर्व बिजली, रेल और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगभग आठ हजार करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं को समर्पित करेंगे तथा आधारशिला रखेंगे। पीएमओ के एक आधिकारिक बयान में सोमवार को कहा गया कि देश में बेहतर ऊर्जा दक्षता के साथ बिजली उत्पादन बढ़ाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण 1 की पहली 800 मेगावाट इकाई राष्ट्र को समर्पित की जाएगी।


तेलंगाना के रेल बुनियादी ढांचे को मिलेगा बढ़ावा

यह तेलंगाना को कम लागत वाली बिजली प्रदान करेगा और राज्य के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। यह देश में सबसे अधिक पर्यावरण अनुकूल बिजली स्टेशनों में से एक होगा। प्रधानमंत्री मनोहराबाद और सिद्दीपेट को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन और धर्माबाद-मनोहराबाद तथा महबूबनगर-कुरनूल के बीच विद्युतीकरण परियोजना सहित राष्ट्र रेल परियोजनाओं को समर्पित करेंगे, जिससे तेलंगाना के रेल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- बिहार में ये कैसी शराबबंदी! शराब बेचने का विरोध करने पर मर्डर, पीट-पीटकर मुखिया की हत्या


सिद्दीपेट-सिकंदराबाद-सिद्दीपेट ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी सिद्दीपेट-सिकंदराबाद-सिद्दीपेट ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे क्षेत्र के स्थानीय रेल यात्रियों को लाभ होगा। तेलंगाना में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के प्रयास में प्रधानमंत्री- आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मिशन के तहत राज्य भर में 20 क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) की आधारशिला रखेंगे। सीसीबी आदिलाबाद, भद्राद्रि कोठागुडेम, जयशंकर भूपालपल्ली, जोगुलाम्बा गडवाल, हैदराबाद, खम्मम, कोमुरम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, महबूबनगर सहित पूरे तेलंगाना में जिला स्तर पर महत्वपूर्ण देखभाल के बुनियादी ढांचे को बढ़ाएंगे, जिससे राज्य के लोगों को लाभ होगा।

13,500 करोड़ की परियोजनाओं की रखी आधारशिला

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना में 13,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कई योजनाओं का लोकार्पण कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही राज्य में सत्तारुढ भारत राष्ट्र समिति व मुख्यमंत्री केसीआर पर हमला बोलते हुए चुनावी अभियान का श्रीगणेश भी किया। बाद में मोदी ने एक्स पर कहा कि आज तेलंगाना में जिन विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया है, वे राज्य के युवाओं को कई अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी महसूस हो रही है, इससे करोड़ों मेहनती किसानों को फायदा होगा।