
7 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हैं। इस मौके पर दिल्ली BJP 73 सफाईकर्मियों के एक दल को हवाई जहाज से अयोध्या लेकर जाएगी और वहां रामलला का दर्शन कराएगी। इस बाक की जानकारी पूर्वी दिल्ली के पूर्व मेयर और भाजपा के नेता श्यामसुंदर अग्रवाल ने बुधवार को दी। बता दें अग्रवाल इस यात्रा के सूत्रधार हैं।
16 सितंबर को दिल्ली से उड़ान भरेंगे सफाईकर्मी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी 73 सफाईकर्मियों को विमान से 16 सितंबर को लखनऊ ले जाया जाएगा और अगले दिन श्री मोदी के 73वें जन्मदिन पर वे सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को अपना 73 वां जन्मदिन मनाएंगे।
73 में से 3 PM मोदी से कर चुके हैं मुलाकात
BJP नेता ने बताया कि इस दल में तीन ऐसे व्यक्ति हैं जिनको श्री मोदी ने पिछले प्रयाग कुंभ के दौरान सराहनीय सेवा करने वाले स्वच्छता प्रहरियों के प्रतनिधि के रूप में दो अन्य सफाईकर्मियों के साथ सम्मानित किया था और उनके पांव पखारे थे। इस दल को दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा 16 सितंबर को शुभकामनाएं दे कर प्रस्थान करायेंगे। लखनऊ में उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा करेंगे।
Published on:
13 Sept 2023 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
