29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi Birthday: फैसलों से चौंकाने में माहिर कूटनीति के धुरंधर हैं PM मोदी, नौ साल में ये लिए ये बड़े फैसले

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साढ़े नौ साल में देश के प्रधानमंत्री के रूप में अपने फैसलों और प्रयासों से सरप्राइज सेंसेशन और डिप्लोमेसी के डीन साबित हुए हैं। प्रचंड बहुमत की सरकार के मुखिया के रूप में मोदी सरप्राइज और कड़े फैसलों से चौंकाते हैं।

2 min read
Google source verification
Narendra Modi

Narendra Modi

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साढ़े नौ साल में देश के प्रधानमंत्री के रूप में अपने फैसलों और प्रयासों से सरप्राइज सेंसेशन और डिप्लोमेसी के डीन साबित हुए हैं। प्रचंड बहुमत की सरकार के मुखिया के रूप में मोदी सरप्राइज और कड़े फैसलों से चौंकाते हैं। विरोधी ही नहीं, समर्थकों को भी उनके फैसलों की खबर नहीं होती। अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के मोर्चे पर मोदी के लगातार विदेश दौरों, देशों से रिश्तों व विश्व नेताओं से पर्सनल कैमेस्ट्री के जरिये भारत की छवि व प्रभाव का दुनिया में डंका बज रहा है।


अचानक लिए फैसले...

शपथ ग्रहण में सार्क देशों को बुलाया
साल 2014 में शपथग्रहण में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ सहित सार्क देशों को राष्ट्राध्यक्षां को बुला कर सभी को चौंका दिया।

अचानक गए पाकिस्तान
अफगानिस्तान से लौटते हुए 25 दिसंबर, 2015 को पीएम मोदी बिना प्रोटोकॉल के पाकिस्तान पहुंचे और नवाज शरीफ की पोती के निकाह में शामिल हुए थे।

नोटबंदी
8 नवंबर, 2016 को मोदी ने कालेधन के खिलाफ जंग का हवाला देते हुए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के बंद कर दिया।

सर्जिकल-एयर स्ट्राइक
उरी हमले के बाद 28-29 सितंबर-16 को पीओके में सर्जिकल व पुलावामा हमले के बाद 26 फरवरी-19 को बालाकोट एयर स्ट्राइक की।

यह भी पढ़ें- PM Modi Birthday: संन्यासी बनने के लिए घर छोड़ा, आठ साल की उम्र में RSS से जुड़े... PM मोदी से जुड़ी ये 10 अनसुनी और रोचक बातें?

तीन तलाक
2019 में मोदी ने तीन तलाक रोकने के लिए मुस्लिम महिला (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज) विधेयक पास कराया।

नागरिकता संशोधन कानून
पड़ोसी देशों के गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देने के लिए मोदी सरकार दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू किया।

अनुच्छेद 370 का खात्मा
मोदी ने जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटाकर हैरान कर दिया। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में देश के सभी कानून लागू हो गए।

यह भी पढ़ें- pm modi i Birthday: कभी मां से मिले 5001 रुपये तो, कभी चीतों को छोड़ा, जानिए 10 साल में पीएम मोदी ने कैसे मनाया बर्थडे?


— नई विश्व व्यवस्था में भारत का अहम स्थान, ग्लोबल साउथ के नेता, जी-20 का सफल आयोजन।
— पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल व एयर स्ट्राइक की, दुनिया के देशों ने नहीं दिया विरोध में बयान।
— मोदी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व ’योग दिवस’ घोषित किया।
— मोदी पहले प्रधानमंत्री है, जिन्होंने मंगोलिया, इजराइल, फिलीस्तीन, बहरीन, रवांडा व न्यू पापुआ गिनी जैसे देशों की यात्रा की।
— 42 साल बाद मोदी कनाड़ा जाने वाले पहले पीएम। तीन दशक बाद ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका का दौरा।
— रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान विद्यार्थियों को स्वदेश लाने के लिए रूस ने 24 घंटे का युद्ध विराम किया।
— यमन में युद्धरत गुटों ने प्रतिदिन दो घंटे गोलाबारी रोकी ताकि भारतीय प्रवासी निकल सकें।
— पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहनसिंह के बराबर 74 विदेश दौरे किए।

Story Loader