scriptPM Modi birthday: पीएम मोदी का हर साल बदलता रहा जन्मदिन मनाने का अंदाज, इस बार है ये थीम | PM Modi birthday: PM Modi style of celebrating his birthday keeps changing every year, service to nation remains main theme | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Modi birthday: पीएम मोदी का हर साल बदलता रहा जन्मदिन मनाने का अंदाज, इस बार है ये थीम

PM Modi birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 74 साल के हो जाएंगे, जिससे उनकी दशकों की सार्वजनिक सेवा में एक और शानदार साल जुड़ जाएगा।

नई दिल्लीSep 17, 2024 / 07:52 am

Shaitan Prajapat

pm modi news
PM Modi birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 74 साल के हो जाएंगे, जिससे उनकी दशकों की सार्वजनिक सेवा में एक और शानदार साल जुड़ जाएगा। पीएम मोदी का जन्मदिन किसी भी अन्य कार्य दिवस की तरह ही है, लेकिन यह ‘सेवा पर्व’ मनाने का अवसर भी है, जो एक पखवाड़ा उत्सव है, जिसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर साल नागरिक कल्याण और मानवता को ध्यान में रखकर निस्वार्थ सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित करती है।

रिकॉर्ड तीसरी बार बने देश के प्रधानमंत्री

17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में पैदा हुए नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने लगातार तीन कार्यकाल (2001-14) तक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और अब वह रिकॉर्ड तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री हैं।

‘सेवा पखवाड़ा’ या ‘सेवा पर्व’

हर साल की तरह इस बार भी भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर को ‘सेवा पखवाड़ा’ या ‘सेवा पर्व’ शुरू करने जा रही है। इस पहल के तहत देशभर में रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे।

सार्वजनिक स्थानों पर चलाएंगे सफाई अभियान

इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अस्पतालों, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाएंगे। स्वच्छ भारत अभियान, मोदी सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसे हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय विज्ञान पत्रिका नेचर ने बढ़ावा दिया था, जिसमें दावा किया गया कि इस अभियान ने 60,000 से 70,000 शिशु मृत्यु को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें

नशे में धुत डॉक्टर ने किया रेप का प्रयास, नर्स ने काट डाला प्राइवेट पार्ट, और फिर…


4,000 किलो शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर राजस्थान की प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह पर 4,000 किलो शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। गुजरात के सूरत में कई व्यापारियों ने 17 सितंबर को अपने उत्पादों पर 10 से 100% तक की छूट की घोषणा की है। यह छूट होटल, बाजार, परिवहन सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में लागू होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में अपना जन्मदिन कुछ इस अंदाज में मनाया…

साल 2023 – पिछले साल पीएम मोदी ने अपना जन्मदिन देश के किसानों, शिल्पकारों और कारीगरों के लिए एक गेमचेंजर योजना की घोषणा करके मनाया था। पीएम मोदी ने 17 सितंबर 2023 को ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ शुरू की, इसका लक्ष्य कारीगरों को कौशल प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है। पीएम मोदी ने दो प्रमुख परियोजनाओं – इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (आईआईसीसी) और दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तार भी शुरू किया था।
यह भी पढ़ें

अब गाड़ी के चालान पर 50% की छूट! सरकार का बड़ा फैसला, लेकिन माननी होगी ये शर्त


पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके शुभचिंतकों ने जमकर जश्न मनाया और उनकी उम्र के प्रतीक के रूप में पारंपरिक केक की जगह 73 किलो का लड्डू केक काटा। हनुमान मंदिर में हर्षोल्लास के साथ ‘अखंड रामायण पाठ’ का भी आयोजन किया गया।
साल 2022 – 17 सितंबर 2022 को पीएम मोदी का जन्मदिन बेहद ही खास रहा। उन्होंने देश से विलुप्त हो चुके चीतों को बसाने के लिए ‘प्रोजेक्ट चीता’ शुरू किया। जिसके तहत नामीबिया से आठ चीतों को विशेष विमान से मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था। पीएम मोदी ने खुद अपने जन्मदिन पर उन चीतों को बाड़े में छोड़ा था। इसके बाद उन्होंने अपने कैमरे से तस्वीरें भी खींची थी।
साल 2021 – उन्होंने इस साल के जन्मदिन समारोह एक विशेष क्षण को समर्पित किया था, क्योंकि देश ने एक ही दिन में 2.26 करोड़ कोविड टीकाकरण का अद्भुत देने वाला रिकॉर्ड बनाया था। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई को गति देने के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया गया।
साल 2020 – साल 2020 में पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में था, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कोई जश्न नहीं मनाया गया। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने ‘सेवा सप्ताह’ के तहत शिविर और हेल्प डेस्क का आयोजन किया था। जिसमें गरीबों और जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया, जबकि कई जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।
साल 2019 – इस साल, प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के केवड़िया में ‘नमामि नर्मदा’ उत्सव में भाग लिया। यह बांध के 138.88 मीटर के पूर्ण जलाशय स्तर तक भरने के उपलक्ष्य में मनाया गया। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया।
साल 2018 – प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों के साथ मनाया था। इसके साथ पीएम मोदी ने छात्रों को कई उपहार भी भेंट किए थे।

Hindi News / National News / PM Modi birthday: पीएम मोदी का हर साल बदलता रहा जन्मदिन मनाने का अंदाज, इस बार है ये थीम

ट्रेंडिंग वीडियो