2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi के मंत्री नहीं बता पाए क्या है National Highway घोषित करने का नियम? जवाब सुन पकड़ लेंगे माथा

PM Modi: प्रश्नकाल के दौरान एक सांसद ने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टाम्टा से सवाल किया कि किसी भी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) घोषित करने के नियम क्या हैं? मंत्री को यह सवाल समझ ही नहीं आया। अब सोशल मीडिया पर यह मामला जमकर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Ajay Tamta

PM Modi: लोकसभा में बजट सत्र के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टाम्टा सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे। प्रश्नोत्तर काल में एक सांसद ने उनसे पूछा कि किसी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) घोषित करने के क्या नियम हैं? मंत्री को यह सवाल समझ में नहीं आया और उन्होंने विभागीय उत्तर को ही पढ़ना शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर ने उन्हें रोका और सवाल को समझाने का प्रयास किया। जब मंत्री सवाल नहीं समझ पाए, तो उन्हें बैठा दिया गया। अब यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

क्या है पूरा मामला?

राजस्थान के करौली-धौलपुर से कांग्रेस सांसद भजन लाल जाटव ने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टाम्टा से पूछा कि राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) घोषित करने के आपके मानक क्या हैं। उन्होंने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र में तीन तीर्थस्थल हैं और पूछा कि क्या मुंबई एक्सप्रेसवे से पिनान, पिनान से महुआ, महुआ से करौली और करौली से कैलादेवी तक की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का विचार किया जा रहा है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मजाक में कहा कि आप तो पीडब्लूडी मंत्री रहे हैं, आपको तो पता होगा कि एनएच कैसे घोषित होता है। इस पर सांसद भजन लाल जाटव ने कहा कि हम भी यही जानना चाहते हैं कि इसके मानदंड क्या हैं।

इस प्रश्न का जब अजय टाम्टा जवाब देने के लिए खड़े हुए, तो उन्होंने कहा कि लोकसभा सदस्य ने महाराष्ट्र से संबंधित सवाल पूछा है। इस पर विपक्ष ने उन्हें सुधारा कि सवाल राजस्थान से संबंधित है, न कि महाराष्ट्र से। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी मंत्री को सही जानकारी दी। ओम बिड़ला ने सांसद के सवाल को एक बार फिर दोहराया। इसके बाद मंत्री ने फिर से राजस्थान में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देने की कोशिश की।

इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भजन लाल जाटव राजस्थान के बारे में जानकारी नहीं चाहते हैं। वे नेशनल हाईवे घोषित किए जाने वाले मापदंड को जानना चाहते हैं। इसके बाद अजय टाम्टा 2014 से पहले और बाद के समय की NH की जानकारी देने लगे। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब तक 91,281 किलोमीटर एनएच थे। पीएम नरेंद्र मोदी के 2014 में कार्यभार ग्रहण करने के बाद 1,41,136 किलोमीटर NH का निर्माण किया गया है। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें बैठने का इशारा किया।