थेप्पाकडु एलिफेंट कैंप में हाथी को खिलाया गन्ना, जंगल सफारी पर PM मोदी का जुदा अंदाज, देखें VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलग अंदाज में नजर आए। पीएम मोदी ब्लैक हैट, खाकी रंग का पेंट, प्रिंटेड टीशर्ट और काले रंग के जूते पहने दिखे। पीएम मोदी कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के दौरे पर पहुंचे। यहां 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद उठाया। वह रविवार सुबह बांदीपुर बाघ अभयारण्य गए और फिर वहां थेप्पाकडू के Elephant Camp पहुंचे। यहां उन्होंने हाथियों को गन्ना खिलाया। इसके अलावा उन्होंने कैमरे से तस्वीरें भी क्लिक कीं और दूरबीन की मदद से नजारों का लुत्फ भी उठाया।