22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

steam heritage special train : पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पर्यटकों के लिए चलाई ‘स्टीम हेरिटेज स्पेशल ट्रेन’, जानें इसकी खासियत

National Unity Day: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती यानी एकता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन डिब्बों वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखलाई। यह एकता नगर और अहमदाबाद के बीच चलेगी।

2 min read
Google source verification
steam_heritage_special_train.jpg

Statue of Unity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (एकता दिवस) पर हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। तीन डिब्बों वाली यह विशेष ट्रेन एकता नगर (केवडीया) से अहमदाबाद के बीच चलेगी। इससे पर्यटकों को सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' तक आवागमन में सुविधा होगी। यह ट्रेन यात्रियों को अपनी अनूठी विरासत के साथ बीते युग की याद दिलाएगी।

लोग स्वार्थ के लिए देश की एकता पर कर रहे हैं चोट: पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर उन्होंने लोगों के संबोधित करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी सभी का मार्गदर्शन करती है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग आज अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। इन तुष्टीकरण करने वालों को आतंकवाद भी नहीं दिखता है। यह लोग अपने स्वार्थ के लिए देश की एकता पर चोट कर देश को नुकसान पहुंचाता है। इतना ही नहीं, ये लोग आतंकियों को बचाने के लिए रात को अदालत तक खुलवाते हैं। हमें इन लोगों से सतर्क रहना है। उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि देश तेजी से विकास कर रहा है।

हेरिटेज ट्रेन की खासियत

1. हैरिटेज ट्रेन को एक इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जाएगा। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि लोगों को भाप इंजन से चलने वाली रेलगाडिय़ों की तरह ही अनुभव हो। जैसा शुरुआती दिनों में धुआं उड़ाती और सीटी बजाती ट्रेनों में लोग अनुभव किया करते थे।

2. ट्रेन के तीनों डिब्बों में 48-48 सीटें हैं। पर्यटक 28 सीटर एसी रेस्तरां डाइनिंग कार में डाइनिंग टेबल और दो सीटर कुशन वाले सोफे पर बैठ कर चाय और स्नैक्स का आनंद ले सकते हैं।

3. सभी डिब्बों में सागौन की लकड़ी के इंटीरियर हैं जिन्हें चेन्नई के पेरम्बूर स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में डिजाइन किया गया है।

4. एक तरफ की यात्रा का किराया 885 रुपए होगा। एकता नगर और अहमदाबाद के बीच 182 किलोमीटर की यात्रा के दौरान ट्रेन का कोई ठहराव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें - Statue of Unity: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पांच साल पूरे, यहां देखने के लिए क्या है जान जाएंगे तो आप भी बना लेंगे प्लान