17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी ने किया IOC के 141वें सत्र का उद्घाटन, भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई

PM Modi in Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र का उद्घाटन के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने पर बधाई दी है।

2 min read
Google source verification
 PM Modi inaugurated 141st session of international olympic committee


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट मैच में भारतीय टीम की जीत को ‘बहुत शानदार’ बताते हुए टीम के सदस्यों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि IOC का यह 141वां सत्र भारत में होना बहुत ही विशेष है।

उद्घाटन के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब से कुछ मिनट पहले अहमदाबाद मेें दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारत ने बहुत ही शानदार जीत हासिल की है। इसके लिए मैं टीम भारत को इस शानदार जीत की बधाई देता हूं।” इस घोषणा पर कक्ष में उपस्थित आईओसी के प्रतिनिधियों के उल्लास भरे स्वर में प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।

भारत के लिए गौरव की बात

IOC के अधिवेशन को संबोधित करने के लिए शनिवार शाम मुंबई पहुंचे PM मोदी ने IOC के प्रतिनिधियों का भारत की 140 करोड़ जनता की ओर से स्वागत किया और कहा कि आईओसी का यह 141वां सत्र भारत में होना बहुत ही विशेष है। चालीस बाद भारत में इस बैठक का होना हमारे लिए गौरव की बात है।

बैठक की दूसरी बार मेजबानी कर रहा है भारत

यह सत्र इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक के रूप में कार्य करेगा। ओलंपिक खेलों के भविष्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय IOC सत्र में ही लिए जाते हैं। भारत 40 साल के बाद दूसरी बार आईओसी सत्र की मेजबानी कर रहा है । इससे पहले 1983 में नई दिल्ली में आईओसी के 86वें सत्र का आयोजन किया गया था।

ये भी पढ़ें: Bihar: बिना टिकट फर्स्ट AC कोच में सफर कर रहा था BJP नेता, TT ने पकड़ा तो देने लगा धमकी