21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी ने साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का किया उद्घाटन, डिजिटल टेक्नोलॉजी सहित इन 10 बातों का किया जिक्र

Sai Hira Global Convention Centre : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का वर्चुअली उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर आध्यात्म, भारत की अर्थव्‍यवस्‍था से लेकर 5जी तकनीक में देश की सफलता का जिक्र किया।

3 min read
Google source verification
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Sai Hira Global Convention Centre : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आज मंगलवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यहां के श्रद्धालुओं और मेहमानों को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि यह आध्यात्मिक सम्मेलनों और अकादमिक कार्यक्रमों का केंद्र होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर भारत की अर्थव्‍यवस्‍था से लेकर 5जी तकनीक में देश की सफलता का जिक्र किया। उन्‍होंने उम्मीद जताई कि ये कन्वेंशन सेंटर दुनियाभर के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के लिए एक साथ आने का केंद्र बनकर उभरेगा।


1. देश को मिल रहा एक प्रमुख विचार केंद्र

पीएम मोदी ने कहा कि हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर के रूप में देश को एक प्रमुख विचार केंद्र मिल रहा है। इस सेंटर में आध्यात्मिकता की अनुभूति भी है और आधुनिकता की आभा भी है। इसमें सांस्कृतिक दिव्यता भी है और वैचारिक भव्यता भी है। साथ ही ये युवा पीढ़ी के लिए बड़ा मददगार साबित होने वाला है।

2. दुनिया की टॉप की 5 इकोनॉमी में शामिल है भारत

वर्चुअली समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि आज देश दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। हम डिजिटल टेक्नोलॉजी और 5-जी जैसे क्षेत्रों में बड़े-बड़े देशों का मुकाबला कर रहे हैं। आज भारत इकोनॉमी और टेक्नोलॉजी में भी लीड कर रहा है।

3. मुझे हमेशा सत्य साईं का आशीर्वाद मिला

पीएम मोदी ने श्री सत्य साईं के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे हमेशा सत्य साईं का आशीर्वाद मिला। श्री सत्य साईं की प्रेरणा और आशीर्वाद हमारे साथ है। उन्‍होंने कहा कि मैंने इस कन्वेंशन सेंटर की तस्वीरें देखी हैं, इस केंद्र में आध्यात्मिकता की भावना है और आधुनिकता की उपस्थिति। इस केंद्र में सांस्कृतिक दिव्यता के साथ वैचारिक भव्यता नजर आती है।

4. भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम
उन्होंने कहा कि आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा़ स्टार्टअप इकोसिस्टम है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत कर्तव्यों को पहली प्राथमिकता बनाकर आगे बढ़ रहा है और इसी का नतीजा है कि आज भारत दुनिया की टॉप की पांच अर्थव्यवस्था में शामिल हो चुका है।

5. डिजिटल टेक्नोलॉजी और 5-जी का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी और 5-जी जैसे सेक्टर्स में हम बड़े-बड़े देशों का मुकाबला कर रहे हैं। दुनिया में आज जितने भी रियल टाइम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स हो रहे हैं, उसमें 40 फीसदी अकेले भारत में हो रहे हैं।


6. आजादी के 100 साल पूरे होने के लक्ष्य का हुआ जिक्र

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे है। हमने हमारे अमृतकाल को 'कर्तव्य काल' का नाम दिया है। हमारे कर्तव्यों में आध्यात्मिक मूल्यों का मार्गदर्शन भी है और भविष्य के संकल्प भी हैं।

7. रीयल टाइम पेमेंट में भारत है दुनिया का बेताज बादशाह

पीएम मोदी ने दुनिया में आज जितने भी रियल टाइम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हो रहे हैं उसमें 40% सिर्फ भारत में हो रहा है। समाज के हर वर्ग की भागीदारी से आज परिवर्तन आ रहा है। दुनिया भारत की तरक्‍की देख रही है। डिजिटल टेक्नोलॉजी में हम बड़े देशाें का मुकाबला कर रहे है।

8. भारत के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है

पीएम मोदी ने भारत की अध्यक्षता में हो रही जी-20 बैठकों और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग सत्र के आयोजनों का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि दुनिया में आज भारत के प्रति आकर्षण भी बढ़ रहा है। हमारी संस्कृति, विरासत, अतीत, हमारी धरोहर, इन सभी के प्रति जिज्ञासा भी लगातार बढ़ती जा रही है।

9. क्या है साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर

सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट ने पुट्टपर्थी के प्रशांति निलयम में साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर के नाम की यह नई बिल्डिंग तैयार की गई है। यहां पर कई आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको करीब 56,500 वर्गफुट में बनाया गया है। यह सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें कुल दो सभागार हैं, जिनकी क्षमता करीब एक- एक हजार लोगों के बैठने की है।

10. आध्यात्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रमुख केंद्र

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आध्यात्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रमुख केंद्र बनेगा। सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट आंध्र के करीब 40 लाख विद्यार्थियों को श्री अन्न से बना भोजन दे रहा है, ये भी एक बहुत सराहनीय पहल है। इस तरह के काम से दूसरे राज्यों को भी जोड़ा जाए तो देश को इसका बड़ा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- क्या है साईं हीरा ग्लोबल कंवेंशन सेंटर की खासियत, जिसका PM मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन