
PM Modi Inaugurates Dwarka Sector-25 Metro Station : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपने जन्मदिन के मौके पर जनता को बड़ा तोहफा दिया हैं। पीएम मोदी ने द्वारका में ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन किया और पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। इससे पहले प्रधानमंत्री द्वारका में ‘यशोभूमि’ कहे जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) पहुंचे उसके पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया। नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी और द्वारका सेक्टर 21 की ओर जाने वाली ब्लू लाइन मेट्रो का विस्तार किया है।
कारीगरों से मिले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्माजी को पुष्प चढ़ाए।. इसके बाद पीएम मोदी जूतों के कारीगरों के साथ बैठे और उनसे बात की। उन्होंने श्रमजीवियों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। पीएम मोदी ने महिला कारीगरों और मजदूरों के साथ बात की।
यह भी पढ़ें- PM Modi Birthday: कवि-लेखक के रूप में भी छोड़ी छाप, सियासत ही नहीं... साहित्य में भी PM मोदी का दखल
शाम तीन से परिचालन शुरू
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन फिलहाल नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी और गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन व द्वारका सेक्टर 21 के बीच चलती है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि नए रूट पर शाम तीन बजे से परिचालन शुरू हो जाएगा। विस्तारित रूट के परिचालन से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.9 किलोमीटर हो गई है।
यह भी पढ़ें- pm modi i Birthday: फैसलों से चौंकाने में माहिर कूटनीति के धुरंधर हैं PM मोदी, नौ साल में ये लिए ये बड़े फैसले
Published on:
17 Sept 2023 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
